अदाणी ग्रुप के शेयर (सौजन्य : सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : साल 2023 के इसी महीने में हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट में अदाणी ग्रुप पर शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग के द्वारा गंभीर आरोप लगाए गए थे। हिंडनबर्ग की इस रिपोर्ट के सामने आने से गौतम अदाणी की नेटवर्थ में 100 अरब डॉलर से भी ज्यादा का नुकसान हुआ था।
आज सबसे शॉकिंग खबर सामने आयी है जिससे ये पता चला है कि हिंडनबर्ग रिसर्च के फाउंडर नाथन एंडरसन ने इसे बंद करने का ऐलान कर दिया है। जैसे ही खबर सामने आयी वैसे ही शेयर बाजार के खुलते ही अदाणी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। इस बढ़त के पीछे का कारण हिंडनबर्ग के बंद होने को बताया जा रहा है। आज के कारोबार में एनडीटीवी, एसीसी, अदाणी एंटरप्राइजेस, अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी पावर, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी टोटल गैस, अदाणी विल्मर और अंबुजा सीमेंट के शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं।
शेयर मार्केट में गुरूवार को एक लंबे समय के बाद कारोबार में तेजी देखने के लिए मिल रही है। आज के प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी 164 अंकों की बढ़त के साथ 23377 अंकों पर खुला था, जबकि सेंसेक्स 595 अंकों की बढ़त के साथ 77319 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। शेयर बाजार में फिलहाल तेजी जारी है। आज के कारोबार में निवेशकों का पूरा ध्यान अदाणी ग्रुप के शेयरों पर हैं।
बताया जा रहा है कि अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में तेजी के पीछे का कारण शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग के बंद होना है। ये वही कंपनी है जिसके कारण गौतम अदाणी को भारी नुकसान झेलना पड़ा था और इस नुकसान से उभरने में कंपनी को काफी समय लग गया था। हिंडनबर्ग ने 24 जनवरी 2023 को अदाणी ग्रुप के खिलाफ एक रिपोर्ट पेश की थी, जिसमें अदाणी ग्रुप पर ऑफशोर टैक्स हेवन का गलत तरीके से इस्तेमाल करके मुनाफा कमाने का आरोप लगाया गया था। हालांकि गौतम अदाणी ने इन सभी आरोपों को गलत बताते हुए सिरे से खारिज किया था।
अदाणी पावर एनर्जी के शेयर 5.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 578.95 रुपये पर ट्रेड कर रहे है। अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर 5.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,092.90 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। अदाणी पोर्ट्स के शेयर 3.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,167.80 रुपये पर कारोबार कर रहे है। अदाणी एनर्जी सोल्यूशन के शेयर 2.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ 800.35 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।