गौतम अडानी (सौ. सोशल मीडिया )
देश के दिग्गज बिजनेसमैन गौतम अडानी ने फ्लाइट से यात्रा करने वाले पैसेंजर्स को एक बहुत बड़ी खुशखबरी दी हैं। अगर आप भी एयरपोर्ट में मौजूद लाउंज में समय बिताना चाहते है, तो अब इसमें डायरेक्ट एंट्री कर सकते हैं।
अब आपको एयरपोर्ट लाउंज में एंट्री करने के लिए इधर-उधर भटकने की जरुरत नहीं होगी। अडानी ग्रुप ने ट्रेवलर्स को एक गिफ्ट दिया है, जिससे उनकी जर्नी और भी ज्यादा सुविधाजनक हो सकती है। अब आप बिना किसी थर्ड पार्टी के डायरेक्ट एयरपोर्ट लाउंज का एक्सेस हासिल कर सकते हैं। अडानी एयरपोर्टस के सीईओ अरुण बंसल ने इससे जुड़ी जानकारी लिंक्डइन पर शेयर की है।
अडानी एयरपोर्ट्स ने अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से पैसेंजर्स को लाउंज में डायरेक्ट एंट्री देने का ऐलान किया है। जिसका सीधा मतलब है कि अब आपको लाउंज की सुविधाओं के लिए कंपनी या सर्विस प्रोवाइडर की मदद नहीं लेनी होगी। लाउंज की सर्विस लेने के लिए बस अडानी के प्लेटफॉर्म पर जाना होगा और सीधा लाउंज में एंट्री का मजा मिल जाएगा। अडानी एयरपोर्ट्स के सीईओ अरुण बंसल ने बताया है कि हमने यात्रियों को ये सुविधा देने के लिए कई लाउंज ऑपरेटर्स के साथ पार्टनरशिप की है, जिसके कारण हमारे प्लेटफॉर्म से यात्री बिना किसी रुकावट के डायरेक्ट एंट्री ले सकते हैं।
गौतम अडानी का ये कदम हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए किसी भी गिफ्ट से कम नहीं है। अब इसके लिए न तो आपको लंबी प्रोसेस से गुजरना पड़ेगा और ना ही किसी भी थर्ड पार्टी पर डिपेंड होना पड़ेगा। इसके लिए बस आपको अडानी के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जाना होगा और आप लाउंज का एक्सेस पा सकते हैं।
450 रुपये महंगा हो गया सोना, चांदी हुई 1000 रुपये मजबूत
आपको बता दें कि लाउंज एरिया एयरपोर्ट में स्थित वो खास स्पॉट होता है, जहां पैसेंजर्स जनरल वेटिंग एरिया से कही ज्यादा आरामदायक सुविधाएं पा सकते हैं। यहां आपको आरामदायक सीट्स, हाई स्पीड वाई-फाई, फ्री फूड सर्विस, न्यूजपेपर और मीटिंग रुम की भी सुविधाएं मिलती हैं। लेकिन कुछ समय पहले तक लाउंज में एंट्री करने के लिए पैसेंजर्स को क्रेडिट कार्ड या किसी स्पेशल सब्सक्रिप्शन की जरुरत पड़ती थी। लेकिन अब अडानी ग्रुप के इस कदम से यात्रियों का सफर और भी ज्यादा आसान हो जाएगा।