आठवां वेतन आयोग, (कॉन्सेप्ट फोटो)
8th Pay Commission Latest Update: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी का इंतजार अब चरम पर है! 8वें वेतन आयोग को लेकर सरकारी गलियारों से लेकर कर्मचारी यूनियनों तक हर तरफ बस एक ही चर्चा है- इस बार फिटमेंट फैक्टर कितना होगा? क्योंकि सैलरी में कितनी बंपर बढ़ोतरी होगी, ये इसी एक नंबर पर टिका है। 7वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर 2.57 था, जिसने न्यूनतम सैलरी को 7,000 रुपये से सीधे 18,000 रुपये कर दिया था। अब 8वें आयोग में तीन बड़े नंबर चर्चा में हैं – 1.92, 2.08 और 2.86!
बहुत सिंपल है- आपकी मौजूदा बेसिक सैलरी को फिटमेंट फैक्टर से गुणा कर नई बेसिक सैलरी निकाली जाती है। फैक्टर जितना बड़ा, जेब में उतना ज्यादा पैसा! अगर सबसे हाई वाला फैक्टर 2.86 लग गया तो मौजूदा 18,000 रुपये की न्यूनतम बेसिक सैलरी सीधे 51,480 रुपये तक पहुंच जाएगी। यानी 33,000+ का फायदा एक झटके में!
अगर हाईएस्ट फिटमेंट फैक्टर 2.86 लागू हुआ तो ये हो सकती है नई सैलरी रेंज:
लेवल-1 (ग्रुप D कर्मचारी): अभी 18,000 → नई सैलरी 34,560 से 51,480 रुपये तक लेवल-3 (ग्रुप C कर्मचारी): अभी 21,700 → नई सैलरी 41,664 से 62,062 रुपये तक लेवल-6 (ग्रुप B कर्मचारी): अभी 35,400 → नई सैलरी 67,968 से 1,01,244 रुपये तक लेवल-10 (ग्रुप A अधिकारी): अभी 56,100 → नई सैलरी 1,07,712 से 1,60,446 रुपये तक। यानी लेवल-1 वाले कर्मचारी की सैलरी भी 50 हजार के पार जा सकती है!
अगर अच्छा फिटमेंट फैक्टर आया तो सिर्फ बेसिक पे ही नहीं बढ़ेगी, बल्कि महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA), ट्रैवल अलाउंस, ग्रेच्युटी और पेंशन भी उसी अनुपात में बढ़ जाएगी। मतलब कुल इन-हैंड सैलरी में भारी भरकम इजाफा!
ये भी पढ़ें: ओमान के साथ व्यापार समझौते पर मुहर, बिना टैक्स अरब देशों में बिकेंगे भारतीय उत्पाद; डील में क्या खास
फिलहाल सरकार की तरफ से 8वें वेतन आयोग की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। जानकारों का कहना है कि महंगाई, देश की आर्थिक स्थिति और बजट को देखते हुए फैसला लिया जाएगा। लेकिन कर्मचारी यूनियनें जोर-शोर से सबसे ऊंचा फिटमेंट फैक्टर 2.86 की मांग कर रही हैं। अब देखना ये है कि सरकार कर्मचारियों को कितना बड़ा तोहफा देती है!