तेजस्वी यादव, फोटो- सोशल मीडिया
Bihar Assembly Elections 2025: तेजस्वी यादव ने बिहार चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद कहा कि 14 नवंबर 2025 की तारीख बिहार के इतिहास में परिवर्तन, विकास और सुनहरे भविष्य की शुरुआत के रूप में दर्ज होगी।
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “14 नवंबर 2025, इस तारीख को हम सभी को याद रखना है। जब भविष्य में इतिहास के पन्ने पलटे जाएंगे, तो ये तारीख बिहार के सुनहरे भविष्य, परिवर्तन, विकास और बुलंदी की शुरुआत के रूप में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज होगी। परिवर्तन का बिगुल बज चुका है, जनता की जीत का शंखनाद हो चुका है। अब हर बिहारवासी को जुट जाना है महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए।”
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार पिछले 20 सालों से दर्द, संघर्ष और ठहराव झेल रहा है। अबकी बार जनता बदलाव के लिए वोट करेगी। उन्होंने कहा, “बेरोजगारी इस चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा होगा। अबकी बार बिहार के युवा बेरोजगारी खत्म करने के लिए वोट करेंगे। हर घर से एक रोजगार मिलेगा, कोई भी युवा बेरोजगार नहीं रहेगा। जो काम एनडीए सरकार 17 सालों में नहीं कर पाई, हमने 17 महीनों में करके दिखाया था। अब वो काम 20 महीनों में पूरा करेंगे।” तेजस्वी ने भरोसा जताया कि जनता के सहयोग से बेहतर, विकसित और नया बिहार बनाया जाएगा।
मेरे प्रिय बिहारवासियों, 𝟏𝟒 नवंबर 𝟐𝟎𝟐𝟓! इस तारीख को हम सभी को याद कर लेना है। इतिहास के पन्नों को भविष्य में जब भी पलटा जाएगा तो ये तारीख बिहार के सुनहरे भविष्य, परिवर्तन, विकास और बुलंदी की शुरुआत बनकर हमेशा स्वर्ण अक्षरों में दिखेगी। परिवर्तन का बिगुल बज चुका है,… — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 6, 2025
अपने संदेश में तेजस्वी यादव ने राज्य की मौजूदा एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीते दो दशकों में बिहार ने भ्रष्टाचार, अपराध, बेरोजगारी और बदहाली का दौर देखा है। उन्होंने लिखा, “20 सालों तक बिहार ने क्या-क्या नहीं सहा- अपराध, बलात्कार, घूसखोरी, जनादेश की चोरी, बाढ़-सुखाड़, भ्रष्टाचार, पेपर लीक, अस्पतालों की लापरवाही, सड़कें धंसना, पुल गिरना, और अफसरशाही की तानाशाही तक। इन सब मुसीबतों से मुक्ति पाने का एक ही रास्ता है, इस नकारा, निकम्मी और भ्रष्ट सरकार से छुटकारा।”
तेजस्वी ने जो कहा वो संक्षेप में कुछ यूं है-
- 14 नवंबर 2025 को बिहार विधानसभा चुनाव होंगे।
- तेजस्वी यादव ने इस तारीख को “परिवर्तन दिवस” कहा।
- उन्होंने कहा, “अबकी बार युवा, विकास और रोजगार के लिए वोट करेंगे।”
- नीतीश सरकार पर हमला करते हुए बोले- “बिहार को शेरदिल, विजनरी सीएम चाहिए।”
- महागठबंधन ने नारा दिया- “नया बिहार, तेजस्वी सरकार।”
तेजस्वी ने कहा कि बिहार अब तैयार है नई दिशा और नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने के लिए। “बिहार को चाहिए निडर और विजनरी मुख्यमंत्री”। तेजस्वी यादव ने इशारों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, “बिहार को ऐसा मुख्यमंत्री नहीं चाहिए जो अचेत अवस्था में रहकर मानसिक रूप से बीमार हो, बल्कि ऐसा सीएम चाहिए जो बिहार के हक के लिए शेर की तरह दहाड़े। जिसकी ललकार से अपराधी कांपें, जिसकी इच्छाशक्ति से भ्रष्टाचार खत्म हो और जो बिहार के युवाओं के सपनों को साकार कर सके।” तेजस्वी ने वादा किया कि यदि महागठबंधन की सरकार बनती है तो पहले दिन से ही परिवर्तन की नई गाथा लिखी जाएगी।
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव के साथ 7 राज्यों में उपचुनाव का भी ऐलान, इन राज्यों की कुल 8 सीटों पर होगा मतदान
अपने संदेश के अंत में तेजस्वी यादव ने इस चुनाव को बिहार का “लोकतंत्र का उत्सव” बताते हुए कहा, “आज सिर्फ चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, बल्कि बिहार के महाउत्सव की शुरुआत हुई है। दिवाली और छठ पूजा के बाद यह चुनाव बिहार के 20 साल के इंतजार को खत्म करेगा। उस दिन हर बिहारवासी बनेगा ‘चेंज मेकर’, यानी नए बिहार का भाग्यविधाता।”