राहुल गांधी और पप्पू यादव
Rahul Gandhi Voter Adhikar Yatra: बिहार की राजनीति में हलके-फुल्के लहजे में मजेदार पल उस वक्त देखने को मिला जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान पूर्णिया सांसद पप्पू यादव की चुटकी ली।
कटिहार-पूर्णिया यात्रा के दौरान राहुल ने मुस्कराते हुए पप्पू यादव से कहा, “वजन और पेट भी कम कीजिए।” राहुल की यह टिप्पणी सुनकर वहां मौजूद सभी लोग ठहाके मारकर हंस पड़े।
इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, पप्पू यादव और कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद तारिक अनवर सहित कई नेता शामिल रहे। यात्रा का मुख्य उद्देश्य स्थानीय किसानों से जुड़ी समस्याएं जानना था। खासकर मखाना किसानों ने राहुल को बताया कि उन्हें अपने उत्पाद का उचित दाम नहीं मिल पाता, जबकि मखाना स्वास्थ्यवर्धक और महंगा बिकने वाला उत्पाद है।
दिलचस्प बात यह रही कि 2024 के चुनाव में कटिहार और पूर्णिया लोकसभा सीटों को लेकर कांग्रेस और पप्पू यादव के बीच टकराव की स्थिति थी। कांग्रेस नेता तारिक अनवर कटिहार से चुनाव लड़ना चाहते थे, जबकि राजद इसे अपने खाते में लेना चाहता था। वहीं पप्पू यादव पूर्णिया से कांग्रेस के टिकट की उम्मीद लगाए बैठे थे। लेकिन अंततः सोनिया गांधी के हस्तक्षेप के बाद कटिहार कांग्रेस के पास गई और पप्पू यादव ने पूर्णिया से निर्दलीय चुनाव लड़ा और दोनों नेता जीतकर संसद पहुंचे।
अब जब दोनों सांसद महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा में एक साथ मंच साझा कर रहे हैं, तो यह संकेत है कि पुराने मतभेद पीछे छूटते जा रहे हैं। पप्पू यादव इस यात्रा में अपनी बुलेट मोटरसाइकिल पर पहुंचे, वहीं राहुल गांधी के साथ हल्के-फुल्के अंदाज में बातचीत ने माहौल को और भी सहज बना दिया।
Pappu Yadav with Rahul Gandhi in Purnea Bihar .pic.twitter.com/y1yMufRzEz
— Surbhi (@SurrbhiM) August 23, 2025
हालांकि पप्पू यादव तेजस्वी यादव को लेकर सार्वजनिक रूप से बहुत कुछ नहीं कहते, लेकिन वे खुलकर राहुल गांधी और कांग्रेस की विचारधारा के समर्थन में बोलते रहे हैं। इस यात्रा में भी उनकी उपस्थिति यही संकेत देती है कि वह महागठबंधन का हिस्सा बने रहेंगे।
यह भी पढ़ें: प्रेमानंद महाराज को लेकर जगद्गुरु रामभद्राचार्य का बड़ा बयान, दे डाली ये चुनौती
राहुल गांधी की टिप्पणी भले ही मजाकिया रही हो, लेकिन इससे यह भी झलकता है कि वह अपने सहयोगियों के साथ सहज संवाद बना कर चलना पसंद करते हैं। वहीं, पप्पू यादव की मौजूदगी से साफ है कि कांग्रेस उन्हें भविष्य में अपने साथ रखने को लेकर गंभीर है भले ही वह पार्टी के बाहर से समर्थन दे रहे हों।