पीएम मोदी बिहार में करेंगे अमृत भारत ट्रेन और नमो रैपिड रेल का शुभारंभ (डिजाइन फोटो)
पटना: बिहार को विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई नई ट्रेनों और रेलवे लाइन की सौगात देने वाले हैं। ये सभी ट्रेनें मिथिलांचल क्षेत्र से चलाई जा रही है। यह क्षेत्र इस वजह से विशेष है कि राज्य की 243 विधानसभा सीटों में से करीब 105 मिथिला क्षेत्र में आती है। पीएम नरेंद्र मोदी बिहार चुनाव के शंखनाद के लिए 24 अप्रैल को मधुबनी जा रहे हैं। जहां से वह बिहार की दूसरी अमृत भारत ट्रेन का शुभारंभ करेंगे।
बिहार की दूसरी अमृत भारत ट्रेन सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई तक चलेगी। यह वाया हाजीपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मुगल सराय, भुसावल होते हुए मुंबई पहुंचेगी। बिहार की बड़ी आबादी मुंबई में काम करती है। ऐसे में यहां से मुंबई के लिए एक नई ट्रेन की मांग लंबे समय से की जा रही थी।
रेलवे के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रचार) दिलीप कुमार ने कहा कि यह बिहार की दूसरी अमृत भारत ट्रेन है। पहली अमृत भारत ट्रेन दरभंगा से वाया अयोध्या आनंद विहार टर्मिनल तक चल रही है। यह 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली ट्रेन है।
उन्होंने बताया कि इस ट्रेन में पहली बार गैर एसी कोचों में फायर डिटेक्शन सिस्टम की सुविधा के साथ ही यात्री और सुरक्षा गार्ड के बीच दो तरफा संचार के लिए प्रत्येक कोच में इमरजेंसी टॉक बैक सिस्टम दिया गया है। इस ट्रेन में करीब 1 हजार किमी तक करीब 450 रुपये में यात्रा होगी।
दिलीप कुमार ने बताया कि इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयनगर और पटना के बीच नई नमो रैपिड रेल का शुभारंभ भी करेंगे। यह एक एयरकंडीशनड 12 कोच वाली रेलगाड़ी होगी। जिसमें करीब 1150 यात्री सफर करेंगे। पहली नमो भारत ट्रेन अहमदाबाद और भुज के बीच चली थी। इसकी स्पीड 110 किमी होगी।
बिहार की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
यह पहली बार होगा। जब बिहार में चलाई जा रही इस ट्रेन में कवच सिस्टम भी लगाया गया है। जो ट्रेन दुर्घटना खासकर आमने-सामने की टक्कर रोकने में सहायक यंत्र है। इसमें सीसीटीवी, फायर डिटेक्शन, आपातकालीन टॉक बैक सिस्टम भी है। इसमें आटोमैटेड दरवाजों के साथ सेमी परमानेंट कपलर्स सुविधा भी है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा सुपौल-पिपरा न्यू लाइन, खगड़िया-अलौली न्यू लाइन, हसनपुर-बिथान न्यू लाइन, ललितग्राम बाईपास, लहेरिया सराय रोड ओवर ब्रिज के अलावा सहरसा-समस्तीपुर नई गाड़ी भी चलाई जाएगी। इन सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकार्पित करेंगे। ये नई रेलगाड़ियां, रेलवे लाइन, सुविधाएं बिहार में ट्रेन यात्रा को बेहतर बनाएगी। जिससे आम जनता को लाभ होगा।