RJD-कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं? PM मोदी ने बिहार में खोली पोल, बोले- यह झगड़ा और बढ़ गया है
PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के अररिया के फारबिसगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे आज प्रधानमंत्री बनकर नहीं, बल्कि बिहार का बेटा बनकर आए हैं। उन्होंने कहा, “आपके सपने ही मेरी प्रतिज्ञा हैं।” प्रधानमंत्री ने बताया कि बिहार के विकास और सुरक्षा को लेकर एनडीए सरकार ने जो कार्य किए हैं, वे अभूतपूर्व हैं और राज्य को नई दिशा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “कुछ दिनों पहले मैंने कांग्रेस-आरजेडी के झगड़े को उजागर किया था, और अब यह झगड़ा और बढ़ गया है। कांग्रेस ने उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को आरजेडी के खिलाफ मैदान में उतार दिया है। वे मीडिया को इंटरव्यू दे रहे हैं और आरजेडी के जंगलराज की पोल खोल रहे हैं। वे कह रहे हैं कि उस दौर में दलितों, महादलितों और अति पिछड़ों पर सबसे ज्यादा अत्याचार हुए थे। अभी तो चुनाव हो रहे हैं, नतीजे आने दीजिए, ये एक-दूसरे के बाल नोचने लगेंगे।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार की कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया है। उन्होंने बताया, “एनडीए के कार्यकाल में गंगा नदी पर चार नए पुल बनाए गए हैं, जिससे उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच यात्रा आसान हुई है। कोसी नदी पर तीन नए पुल बन चुके हैं, और तीन अन्य पुलों पर तेजी से काम जारी है। ये परियोजनाएं मिथिलांचल और सीमांचल की तकदीर बदल देंगी।” प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार का लक्ष्य बिहार को “विकास, विश्वास और अवसरों के नए युग” में ले जाना है, ताकि राज्य के युवाओं को बेहतर भविष्य और रोजगार के अवसर मिल सकें।
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: इन अवसरवादी हुक्मरानों को…नीतीश का नाम लिए बगैर खरगे ने बोला हमला, जनता से की अपील
फिलहाल, बिहार के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों के लिए पहले चरण में मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। शुरुआती घंटों में 27.65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। जिला स्तर पर बेगूसराय में 11 बजे तक सबसे अधिक (30.37 प्रतिशत) मतदान हुआ है। वहीं, अब तक पटना जिले में सबसे कम (23.71 प्रतिशत) वोट पड़े हैं।