नीतीश कुमार से मुलाकात के दौरान AIMIM विधायक (सोर्स- सोशल मीडिया)
Bihar Politics: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के तीन विधायक सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले। इस मीटिंग ने अचानक बिहार का सियासी पारा सर्द मौसम में भी हाई कर दिया है। क्योंकि पिछली बार चुनाव जीतने के बाद ओवैसी की पार्टी के 5 में से 4 विधायक आरजेडी में शामिल हो गए थे।
इस बार जब विधायकों ने नीतीश कुमार से मुलाकात की तो सूबे में सियासी हलचल बढ़ गई। हालांकि मुलाकात का कारण विधायकों ने खुद बताया है। उन्होंने कहा कि वे अपने इलाके की दिक्कतों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने गए थे। हालांकि, इस मीटिंग ने अचानक बिहार का सियासी पारा सर्द मौसम में भी हाई कर दिया है।
राज्य में नई सरकार बनने के बाद आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) की मुख्यमंत्री से यह पहली मीटिंग थी। मिलने वालों में पार्टी विधायक दल के नेता अख्तरुल ईमान, जोकीहाट MLA मुर्शिद आलम और कोचाधामन विधायक सरवर अली शामिल थे।
इस मौके पर AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा कि उनके चुनाव क्षेत्र में कोचाधामन और बहादुरगंज के बीच आर्मी बेस बनाया जा रहा है। इसके लिए 250 एकड़ ज़मीन ली जा रही है। यह घनी आबादी वाला इलाका है और यहां कई धार्मिक जगहें हैं। इससे स्थानीय लोगों की दिक्कतें बढ़ेंगी।
अख्तरुल ईमान ने आगे बताया कि हम इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री से मिलने गए थे। हमारी मांग थी कि बेस को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए ताकि लोगों को कोई दिक्कत न हो। उन्होंने मीटिंग के दौरान किसी भी तरह की पॉलिटिकल बातचीत से साफ इनकार कर दिया।
यह भी पढ़ें: बिहार में लौटा जंगलराज! जदयू सांसद और विधायक से मांगी रंगदारी, सरकारी अफसर से भी मांगे पैसे
इस बीच, जोकीहाट से AIMIM विधायक मर्शिद आलम ने कहा कि उन्होंने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और जोकीहाट के दो बड़े मुद्दों पर डिटेल में चर्चा की। इनमें जोकीहाट में दो नए कॉलेज की मांग और जोकीहाट में एक एडिशनल ब्लॉक (ज़ोन) की मंज़ूरी शामिल थी।
मुख्यमंत्री ने दोनों मांगों को गंभीरता से सुना और ज़रूरी कार्रवाई का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि जोकीहाट में सभी काम जल्दी होने चाहिए और हर समस्या का हल निकाला जाना चाहिए। आपको बता दें कि ओवैसी की पार्टी AIMIM ने बिहार चुनाव में पांच सीटें जीती हैं, जो सभी सीमांचल से हैं।