नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव। इमेज-सोशल मीडिया
Tej Pratap Yadav News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग को लेकर जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इसके बाद पूर्व मंत्री और जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख और अपने पिता लालू प्रसाद यादव को भी भारत रत्न देने की मांग की है।
तेज प्रताप यादव ने शनिवार कहा कि राजद अध्यक्ष लालू यादव को भी भारत रत्न मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जैसा कहा जाता है कि हमारे पिता लालू यादव और नीतीश कुमार भाई-भाई की तरह रहे हैं। ऐसे में तो दोनों भाइयों को भारत रत्न मिलना चाहिए। जनशक्ति जनता दल की मांग है कि राजद सुप्रीमो को भी भारत रत्न मिलना चाहिए।
दरअसल, जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता रहे केसी त्यागी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देश का सर्वोच्च सम्मान देने की मांग की। त्यागी ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि समाजवादी आंदोलन के बचे अनमोल रत्न नीतीश भारत रत्न के योग्य हैं। उन्हें इस सम्मान से नवाजा जाए। उन्होंने इस पत्र में लिखा कि 30 मार्च 2024 हमारे पुरखों के सम्मान का दिन है। आपके प्रयासों से (पीएम मोदी) उन्हें भारत रत्न के सर्वोच्च सम्मान से अलंकृत किया गया था। चौधरी चरण सिंह और कर्पूरी ठाकुर द्वारा किए गए जनहित एवं कृषक, हाशिए पर गए लोगों को संगठित कर उन्हें सम्मान दिलाने का सार्थक प्रयास किया गया था।
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव में करारी हार के बाद दही-चूड़ा पार्टी पर मंडराया सस्पेंस! तेज प्रताप ने किसे दिया न्योता
पत्र में आगे लिखा है कि आपके इन्हीं प्रयासों से अभिभूत होकर निवेदन है कि समाजवादी आंदोलन के बचे अनमोल रत्न नीतीश भी इस सम्मान के योग्य हैं। पहले भी जीवित रहते हुए कई नायकों को यह सम्मान दिया जा चुका है। करोड़ों जनमानस की ओर से आपसे निवेदन है कि प्रिय नेता नीतीश कुमार को सम्मान से नवाजा जाए, जिससे इतिहास आपके प्रयासों को देर तक सराहे।
वैसे, जेडीयू ने त्यागी के इस बयान से दूरी बना ली है। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने त्यागी द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न दिए जाने संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके हाल के कई बयान सामने आए हैं, लेकिन ये पार्टी की आधिकारिक सोच या नीति को नहीं दर्शाते। त्यागी के बयान पूरी तरह से निजी हैं। इन्हें पार्टी के रुख के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए।