ज्योति सिंह, फोटो- IANS
Bihar Election 2025: भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने काराकाट विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल कर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।
नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए ज्योति सिंह ने पति पवन सिंह का सहयोग न मिलने पर अपना दर्द बयां किया और उनकी आंखें भर आईं।
भोजपुरी सिनेमा के ‘पावरस्टार’ पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने सोमवार को काराकाट विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान नामांकन स्थल पर भारी संख्या में समर्थकों की भीड़ उमड़ी। समर्थकों ने ज्योति सिंह के समर्थन में “ज्योति सिंह जिंदाबाद” और “जनता की बेटी, जनता के बीच” जैसे नारे लगाए। राजनीतिक हलकों में ज्योति सिंह के इस निर्दलीय कदम को लेकर नई राजनीतिक चर्चा शुरू हो गई है।
नामांकन दाखिल करने के बाद, ज्योति सिंह ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान एक भावुक क्षण में, वह अपने पति पवन सिंह का अपेक्षित सहयोग न मिलने पर फफक कर रो पड़ीं। कैमरे के सामने उनका दर्द स्पष्ट रूप से छलक पड़ा। उन्होंने कहा, “मैं जनता की सेवा करने के लिए चुनावी मैदान में उतरी हूं।” उन्होंने अपनी भावना व्यक्त करते हुए आगे कहा, “मैं चाहती थी कि पवन जी मेरे साथ खड़े रहें, लेकिन शायद भगवान की यही मर्जी थी।” उन्होंने विश्वास जताया कि जनता उन्हें आशीर्वाद देगी और वह लगातार सेवा करती रहेंगी।
ज्योति सिंह ने बताया कि उन्हें काराकाट क्षेत्र की महिलाओं ने चुनाव मैदान में उतरने के लिए प्रेरित किया है। इन महिलाओं ने आग्रह किया कि वे चाहती हैं कि ज्योति सिंह उनकी आवाज बनें। उन्होंने कहा कि महिलाओं के इसी आग्रह और समर्थन से उन्होंने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया। उन्हें पूरा विश्वास है कि काराकाट की जनता और विशेष रूप से महिलाएं उनका साथ देंगी।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने बनाई इमरती और लड्डू, मिठाई वाले की इस बात पर मुस्कुरा उठे कांग्रेस नेता
नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, ज्योति सिंह सीधे काराकाट के पूर्व विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश्वर राज के आवास पर पहुंचीं। उन्होंने राजेश्वर राज का आशीर्वाद लिया। ज्योति सिंह ने उन्हें अपना बड़े भाई और अभिभावक बताया। उन्होंने कहा कि वह आशीर्वाद लेने आई हैं ताकि जनता की सेवा के इस सफर में उन्हें उनका मार्गदर्शन मिलता रहे।
Rohtas, Bihar: Independent candidate from the Karakat assembly constituency, Jyoti Singh says, "There was a time when I was confused about whether I should contest the elections or not. At that time, I received the most calls from women who told me, 'You should contest the… pic.twitter.com/elCks9s0JZ — IANS (@ians_india) October 20, 2025