खाली होने लगा दशकों पुराना राबड़ी आवास, फोटो- नवभारत डिजाइन
Rabri Devi Aawas: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सरकारी नोटिस के बाद अपना दशकों पुराना ’10 सर्कुलर रोड’ वाला आवास खाली कर देने की जानकारी है। जानकारी सामने आई है कि सामान को महुआ बाग और हार्डिंग रोड के आवासों में शिफ्ट किया जा रहा है।
पटना की सत्ता और सियासत का सबसे बड़ा केंद्र रहा ’10 सर्कुलर रोड’ अब इतिहास बनने जा रहा है। पिछले दो दशकों से लालू-राबड़ी परिवार की यादों और रणनीतियों का गवाह रहा यह बंगला अब खाली किया जा रहा है। गुरुवार देर रात गुपचुप तरीके से हुई सामान की शिफ्टिंग ने बिहार के राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है।
पटना के सबसे हाई-प्रोफाइल पते ’10 सर्कुलर रोड’ पर गुरुवार की रात एक अलग ही हलचल देखने को मिली। जब पूरा शहर सो रहा था, तब इस बंगले से सामान बाहर निकाला जा रहा था। सूत्रों के अनुसार, पिछले कई दिनों से चल रही यह प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरण में है। गुरुवार देर रात एक पिकअप वैन को परिसर से कीमती पौधे और घर का अन्य जरूरी सामान लेकर निकलते हुए देखा गया। कयास लगाए जा रहे हैं कि लालू प्रसाद यादव का नया आशियाना महुआ बाग इलाके में बन रहा उनका निजी घर होगा, जहां धीरे-धीरे सारा कीमती सामान भेजा जा रहा है।
इस शिफ्टिंग की मुख्य वजह बिहार सरकार की आवास नीति में हुआ बड़ा बदलाव है। राज्य सरकार ने अब स्पष्ट कर दिया है कि पूर्व मुख्यमंत्रियों के लिए आजीवन सरकारी आवास की जो पुरानी व्यवस्था थी, उसे पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। नए नियमों के मुताबिक, अब सरकारी बंगला केवल मौजूदा संवैधानिक या आधिकारिक पद के आधार पर ही अलॉट किया जाएगा। चूंकि राबड़ी देवी फिलहाल बिहार विधान परिषद में विपक्ष की नेता हैं, इसलिए उन्हें हार्डिंग रोड पर 39 नंबर का नया सरकारी बंगला आवंटित किया गया है। इसी कारण उन्हें 25 नवंबर को भवन निर्माण विभाग द्वारा 10 सर्कुलर रोड खाली करने का आधिकारिक नोटिस दिया गया था।
10 सर्कुलर रोड महज एक इमारत नहीं, बल्कि आरजेडी (RJD) का सबसे बड़ा ‘पावर सेंटर’ रहा है। पिछले 20 वर्षों में इस बंगले को लालू परिवार की विशिष्ट जरूरतों के हिसाब से मॉडिफाई किया गया था। इसमें न केवल रहने के लिए अतिरिक्त कमरे बनाए गए थे, बल्कि राजनीतिक चर्चाओं और बड़ी बैठकों के लिए एक विशाल कॉन्फ्रेंस हॉल भी तैयार किया गया था। बिहार की राजनीति के कई बड़े फैसले इसी छत के नीचे लिए गए। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी इसी बंगले में अपनी मां के साथ रहते थे, जबकि 1 पोलो रोड वाले बंगले का इस्तेमाल मुख्य रूप से उनके ऑफिस और सहयोगियों के रहने के लिए होता है।
यह भी पढ़ें: किसान किडनी कांड के चीन से जुड़े तार! आरोपी रामकृष्ण की बढ़ी रिमांड, पुलिस कोलकाता के लिए रवाना
अब जबकि 10 सर्कुलर रोड से विदाई तय हो चुकी है, परिवार ने अपनी रणनीति बदल ली है। जानकारी के अनुसार, हार्डिंग रोड वाले नए बंगले का इस्तेमाल मुख्य रूप से सरकारी कार्यों और आधिकारिक मुलाकातों के लिए किया जाएगा, जबकि परिवार का निजी निवास महुआ बाग वाला घर होगा। फिलहाल शिफ्टिंग की यह पूरी प्रक्रिया चरणबद्ध और व्यवस्थित तरीके से की जा रही है ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो।