तेजस्वी व तेज प्रताप यादव (सोर्स- सोशल मीडिया)
Lalu Family Controversy: बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पर एक ऐसा नजारा जो जमकर वायरल हो रहा है। आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव अचानक एक ही समय पर एयरपोर्ट पर आमने-सामने आ गए। हैरानी की बात यह रही कि दोनों ने एक-दूसरे का अभिवादन नहीं किया और न ही एक-दूसरे से बात की।
यह मुलाकात पूरी तरह से खामोश रही और इसे एक यूट्यूबर ने तेज प्रताप यादव का इंटरव्यू लेते हुए कैद कर लिया। जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप बिहार चुनाव प्रचार में जुटे हैं और मंगलवार को अपने हेलीकॉप्टर से उड़ान भरने आए थे। इंटरव्यू के दौरान वह एयरपोर्ट के ड्यूटी-फ्री एरिया में एक दुकान पर कुछ खरीदने के लिए रुके।
उसी समय महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर एक चुनावी रैली के लिए निकल रहे तेजस्वी यादव भी एयरपोर्ट पर पहुच गए। यूट्यूबर को देखकर तेजस्वी मुस्कुराए और मज़ाक में पूछा, “क्या शॉपिंग करवा रहे हैं भइया?” जिस पर यूट्यूबर ने जवाब दिया, “वह मुझे उपहार दे रहे हैं।” तेजस्वी हंसे और बोले, “आप बहुत भाग्यशाली है।”
इस पूरी घटना के दौरान तेज प्रताप आगे तो आए लेकिन चुप रहे। उन्होंने न तो कोई प्रतिक्रिया दी और न ही अपने छोटे भाई से बात की। बाद में वे खरीदारी करने वापस चले गए। विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी भी तेजस्वी यादव के साथ मौजूद थे।
इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग वीडियो पोस्ट कर के तरह-तरह के मैसेज लिख रहे हैं। @nehraji77 ने वीडियो पोस्ट करते हुए एक्स पर लिखा कि तेजस्वी यादव का सामना हुआ तेज प्रताप से…Rear विडियो, उदास निगाह से भाई तेजस्वी को देखते रहे तेजप्रताप यादव। जहां तेजस्वी के पास परिवार और अन्य लोगों की कमी नहीं है। वहीं तेज प्रताप अकेले है।
तेजस्वी-तेज की यह “मौन मुलाकात” ऐसे समय में हुई है जब लालू परिवार के दोनों बेटों के बीच वैचारिक और राजनैतिक मतभेद स्पष्ट हो गए हैं। तेज प्रताप यादव अब अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल के बैनर तले चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि तेजस्वी यादव राजद की ओर से महागठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Mokama में ललन सिंह की दबंगई! वायरल हुआ VIDEO…तो RJD ने किया EC पर अटैक, अब हो गया तगड़ा एक्शन
तेज प्रताप यादव वैशाली ज़िले की महुआ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, वही सीट जहां से वे 2015 में विधायक बने थे। हालाकि, 2020 में उन्हें समस्तीपुर ज़िले की हसनपुर सीट से मैदान में उतारा गया, जिससे उनके समर्थकों में असंतोष फैल गया था। महुआ लौटने की उनकी घोषणा से पार्टी में खलबली मच गई, जिससे राजद और तेज प्रताप के बीच रिश्ते और बिगड़ गए।