उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा (सौजन्य सोशल मीडिया )
Deputy Chief Minister Vijay Kumar Sinha : बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को रविवार को चुनाव आयोग ने दो वोटर आईडी कार्ड रखने के मामले में नोटिस दिया था। इस मामले में सोमवार को उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि ‘मैं संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान करते हैं और आयोग के प्रश्नों का जवाब दूंगा।’
आलोचनाओं के घेरे में आए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय कुमार सिन्हा ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘मैं देश के संविधान और सभी संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान करता हूं। मैं राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जैसा नहीं हूं।’ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत प्रकाशित मतदाता सूची के मसौदे में बिहार में कथित रूप से दो अलग-अलग स्थानों पर विजय कुमार का नाम होने को लेकर भाजपा नेता पर निशाना साधा था।
विजय कुमार सिन्हा ने इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, ‘पहले मेरे और मेरे परिवार के सदस्यों के नाम बांकीपुर विधानसभा सीट पर सूचीबद्ध थे। अप्रैल 2024 में मैंने लखीसराय से अपना नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया था। मैंने बांकीपुर से अपने और अपने परिवार के सदस्यों के नाम हटाने के लिए भी एक प्रपत्र भरा था। मेरे पास सबूत हैं।’ उन्होंने कहा था, ‘किसी कारणवश मेरा नाम बांकीपुर से नहीं हटाया गया और यह मसौदा मतदाता सूची में दिखाई दिया। मैंने ‘बूथ स्तरीय’ अधिकारी को फोन करके एक लिखित आवेदन दिया।
विजय कुमार सिन्हा ने आगे कहा कि, मेरे पास बांकीपुर से मेरा नाम हटाने का अनुरोध करने की रसीद है। हालांकि, निर्वाचन आयोग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्हें नोटिस जारी कर 14 अगस्त तक जवाब देने का निर्देश दिया है। अधिकारियों ने बताया था कि आयोग ने दो मतदाता पहचान पत्र रखने को लेकर तेजस्वी यादव को भी नोटिस जारी किया था और इनमें से एक पहचान पत्र ‘आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किया गया है।’
यह भी पढ़ें : BJP को शशि थरूर की ‘गुगली’…’वोट चोरी’ पर खुलकर किया राहुल का सपोर्ट, सियासी गलियारों में बढ़ी हलचल
बता दें कि,रविवार को मीडिया से बातचीत में तेजस्वी यादव ने विजय कुमार सिन्हा के पास दो अलग-अलग वोटर आईडी कार्ड रखने का आरोप लगाया था। तेजस्वी यादव का कहना विजय कुमार के पास दो वोटर आईडी कार्ड है, जिनमें दर्ज उम्र भी मेल नहीं खाती। तेजस्वी का कहना है कि इनमें से एक कार्ड पटना जिले का है और दूसरा लखीसराय का है। तेजस्वी ने दोनों ईपिक (EPIC) कार्ड का ब्योरा रखा और लाइव ऑनलाइन चेक करके भी दिखाया। उन्होंने कहा कि स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की ड्राफ्ट मतदाता सूची में डिप्टी सीएम का नाम दो जगह मौजूद है। पटना जिले के बूथ संख्या 405, क्रम संख्या 757 पर उनका नाम दर्ज है, जिसका ईपिक नंबर AFS0853341 है। वहीं, लखीसराय जिले के बूथ संख्या 231, क्रम संख्या 274 पर भी उनका नाम शामिल है, जिसके लिए ईपिक नंबर IAF3939337 जारी किया गया है।