नीतीश के घर कांग्रेस की चढ़ाई! RJD के बाद कांग्रेस ने बढ़ाई टेंशन, बिहार चुनाव से पहले आया सियासी उबाल!
पटना: बिहार की यात्रा कर रहे कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार 11 अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। 11 अप्रैल को कन्हैया की यात्रा समाप्त हो रही है। पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा का समापन कन्हैया कुमार पटना में मुख्यमंत्री आवास का घेराव के साथ करेंगे। उसके पहले 7 अप्रैल को राहुल गांधी पटना पहुंच रहे हैं।
इससे पहले ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा के दौरान शुक्रवार देर शाम कोढ़ा प्रखंड के खेरिया में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने सत्ता पक्ष पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार छात्रों को पहले बेरोजगार फिर कर्जदार और अब अपराधी बना रही है।
कन्हैया कुमार ने नीतीश सरकार पर हमला बोलेते हुए पलायन को बढ़ावा देने वाली सरकार बताया। कहा कि सरकार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से छात्रों को बिना नौकरी मिले ही कर्ज लौटाने का मुकदमा दर्ज करने की धमकी भी दे रही है। उन्होंने कहा कि इससे नौजवान शिक्षित युवको में भी आक्रोश पनप रहा है।
कन्हैया कुमार ने आगे कहा कि हमारे नौजवान यहां जन्म लेते हैं, पढ़ाई करते हैं, लेकिन नौकरी के लिए उनको अपने घर-जमीन छोड़कर दिल्ली, पंजाब, गुजरात जाना पड़ता है।
पार्टी के सूत्रों के मुताबिक इसी सात अप्रैल को राहुल गांधी के बिहार दौरे के बाद स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य का अलग-अलग जिले में जाने का कार्यक्रम रखा गया हैं, जहां वे पार्टी के जिला और प्रखंड यूनिट के प्रमुखों से मिलकर यह देखेंगे कि कहां संगठन में बदलाव करना चाहिए और कहां नहीं। इसके बाद अपनी रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को सौंपेंगे।
स्क्रीनिंग कमेटी के गठन के बाद से संगठन के अंदर इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि चुनाव के पहले यदि नीचे की इकाई में बदलाव हुए, तो संगठन पर इसका विपरीत असड़ न पड़ जाए। हालांकि, इस मसले पर फिलहाल पार्टी के नेता आधिकारिक रूप से कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। परंतु उन्हें उम्मीद है कि संगठन के कर्ताधत्र्ताओं तक संगठन के अंदर चल रही चर्चा की जानकारी जरूर हो गई होगी। फिलहाल संगठन की छोटी इकाई नेतृत्व के दौरे और स्क्रीनिंग को लेकर सक्रियता जरूर बरत रही है।
उधर, गोपालगंज शहर के बंजारी मोड़ के समीप जिला कांग्रेस कार्यालय परिसर में रविवार को जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश गर्ग की अध्यक्षता में संगठन विस्तार को लेकर एक आवश्यक बैठक की गई। नेता मो. चांद शेख ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रखंड अध्यक्ष के साथ मिलकर अगले चार महीने तक पार्टी की मजबूती और बूथ तक कांग्रेस को स्थापित करने में आपके साथ रह कर काम करूंगा।
बिहार की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
इसके साथ ही जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश गर्ग ने बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तरफ से चलाए जा रहे अभियान हर घर कांग्रेस का झंडा कार्यक्रम को सफल बनाने और हर एक प्रखंड के अध्यक्षों को इस अभियान में तेजी लाने का अनुरोध किया।