पापा को याद कर चिराग पासवान का बड़ा संदेश (फोटो- सोशल मीडिया)
Chirag Paswan Remember Father Ramvilas Paswan: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सियासी पारा चढ़ गया है। एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान के बीच, लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने पिता और पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए एक ऐसा पोस्ट किया है, जिसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। उन्होंने अपने पिता की सीख “जुर्म करो मत, जुर्म सहो मत” को याद किया, जिसे सीधे तौर पर सीट शेयरिंग में सम्मानजनक हिस्सेदारी के संदेश से जोड़कर देखा जा रहा है।
आज (8 अक्टूबर) पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पुण्यतिथि के अवसर पर चिराग ने एक भावुक पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा, “पापा हमेशा कहा करते थे- जुर्म करो मत, जुर्म सहो मत। जीना है तो मरना सीखो, कदम-कदम पर लड़ना सीखो।” बिहार की राजनीति में इस पोस्ट ने हलचल बढ़ा दी है क्योंकि यह ऐसे समय पर आया है जब सीटों को लेकर उनकी पार्टी की एनडीए में बातचीत चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी, जिस पर चिराग ने उनका आभार व्यक्त किया।
#WATCH पटना: LJP(R) अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “…आज मेरे नेता रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पार्टी के हर कार्यकर्ता के लिए संकल्प दिवस के रूप में है। बिहार और बिहारियों को फर्स्ट बनाने की सोच के साथ LJP(R) का हर कार्यकर्ता चुनावी रण में उतरेगा। लक्ष्य बिहार… pic.twitter.com/w2dyDq8EQ3 — ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2025
चिराग पासवान का यह संदेश उनकी पार्टी की मांगों को मजबूती देता दिख रहा है। सूत्रों के अनुसार, चिराग बिहार विधानसभा चुनाव में कम से कम 40 ‘जिताऊ सीटों’ पर दावा कर रहे हैं। उनका तर्क है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी का स्ट्राइक रेट 100 प्रतिशत रहा और पार्टी ने सभी पांच सीटों पर जीत दर्ज की। इसी प्रदर्शन को आधार बनाकर वह विधानसभा चुनाव में भी सम्मानजनक हिस्सेदारी चाहते हैं। हालांकि, जब मीडिया ने उनसे इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने फिलहाल कोई भी टिप्पणी करने से बचते हुए कहा कि बातचीत अभी शुरुआती दौर में है और सही समय पर जानकारी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: CJI पर जूता उछालने वाले वकील का सनसनीखेज खुलासा, नूपुर शर्मा का नाम लेकर बताई हमले की असली सच्चाई
अपने पिता को नमन करते हुए चिराग ने एक अन्य पोस्ट में उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प दोहराया। उन्होंने लिखा, “पापा, आपकी पुण्यतिथि पर आपको मेरा नमन। मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपके दिखाए मार्ग और आपके विजन ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ को साकार करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हूं।” उन्होंने आगामी चुनाव को बिहार को नई दिशा देने का अवसर बताते हुए कहा कि वह और उनकी पार्टी के सभी कार्यकर्ता रामविलास पासवान के सपनों को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि उनके पिता की प्रेरणा और आशीर्वाद हमेशा उनके मार्गदर्शक बने रहेंगे।