भाजपा राष्ट्रीय अधयक्ष जेपी नड्डा के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (सौ:एक्स)
पटना: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे हैं। पटना एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने उनका स्वागत किया। इस दौरान कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहें। जिसके बाद भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष सीधा गेस्ट पहुंचकर फ्रेश हुए। उसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री आवास पहुंच कर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की।
इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी नजर आएं। इनके अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय भी नजर आएं।
जेपी नड्डा अपने दो दिवसीय यात्रा के दौरान पांच अस्पतालों का उद्घाटन करने वाले हैं। जिसमें सबसे पहले भागलपुर के तिलकामांझी में बने 200 करोड़ के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया जाएगा। इसके अलावा वो मॉडल अस्पताल, नारायणपुर पीएचसी, बिहपुर पीएचसी भवन, खरिक सीएचसी अस्पताल के भवन का भी शुभारंभ करेंगे।
इसके बाद वो गया में 192 करोड़ की लागत से बने अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल कैंपस में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। इस दौरे के दौरान नड्डा शनिवार को पटना में पीएमसीएच का भी निरीक्षण करेंगे। इसके बाद दरभंगा में बनने वाले नए एम्स के लिए प्रस्तावित साइट का मुआयना लेंगे। साथ ही दरभंगा और मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी डिपार्टमेंट का उद्घाटन करेंगे।
यह भी पढ़ें- हरियाणा: आज ही कांग्रेस में शामिल होंगे बजरंग पूनिया-विनेश फोगाट, इन सीटों से लड़ सकते हैं चुनाव
जेपी नड्डा से मुलाकात के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर साइड बदलने की प्रथा पर अपना बयान दिया है। उन्होंने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष से बात करते हुए कहा कि वो अब वो कभी भी आरजेडी के साथ नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनसे बहुत बड़ी गलती दो बार हो चुकी है, अब तीसरी बार ऐसी गलती नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि वो अब भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर बिहार के लिए काफी कुछ करना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें- AAP को लगा झटका, पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने थामा कांग्रेस का दामन
बता दें कि कुछ दिनों पहले नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 9 महीने बाद मिले थे। जिसके बाद एक बार फिर पलटने की खबरे तेज होने लगी थी। इन खबरों पर आज सीएम नीतीश ने एक बार फिर पूर्ण विराम लगा दिया। इस मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया था कि उनकी ये मुलाकात सूचना आयुक्त की नियुक्ति के लिए हुई है।