कॉन्सेप्ट फोटो (डिजाइन)
Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए हो रहे पहले चरण के मतदान के बीच लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने एनडीए में फूट का दावा किया है। आरजेडी ने कहा कि रुझान आने शुरू हो गए हैं, (एनडीए) के अंदर के मतभेद का ‘अंडर करंट’ अब सामने आना शुरू हो चुका है।
लालू यादव की पार्टी ने दावा किया है कि जेडीयू वाले बीजेपी और चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को वोट नहीं दे रहे हैं। साथ ही बीजेपी और एलजेपी-आर वाले जेडीयू उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान नहीं कर रहे हैं। आरजेडी की इस सोशल मीडिया पोस्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडीयू भड़क गई है।
जेडीयू ने आरजेडी की एक्स पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा, “टूटे-फूटे लालटेन के सहारे सत्ता का दिवास्वप्न देख रहे इस ठगबंधन में न कभी कोई स्वीकार्य नेता रहा है, न नीयत। स्वार्थ की बैसाखी पर टिका यह गिरोह अब कुछ ही दिनों का मेहमान है। इसके बाद न इनके नेता दिखेंगे, न कार्यकर्ता।”
टूटे-फूटे लालटेन के सहारे सत्ता का दिवास्वप्न देख रहे इस ठगबंधन में न कभी कोई स्वीकार्य नेता रहा है, न नीयत। स्वार्थ की बैसाखी पर टिका यह गिरोह अब कुछ ही दिनों का मेहमान है। इसके बाद न इनके नेता दिखेंगे, न कार्यकर्ता। इन लालची बंदरों के चक्कर में अपना वोट बर्बाद न करें, अपना… https://t.co/t3kHr2BzJW — Janata Dal (United) (@Jduonline) November 6, 2025
जेडीयू ने आगे लिखा कि इन लालची बंदरों के चक्कर में अपना वोट बर्बाद न करें, अपना वोट बिहार के विकास के लिए दें। साथ ही महागठबंधन पर निशाना साधते हुए दावा किया कि झूठ की बुनियाद पर बनी इमारत ढहने को है। अब रुझान नहीं, परिणाम आने वाला है, वो भी एनडीए के प्रचंड बहुमत के साथ।
यह भी पढ़ें: बिहार में अबकी बार…किसकी सरकार? बंपर वोटिंग ने दे दिया जवाब, टूटने वाले हैं सारे रिकॉर्ड!
गौरतलब है कि 6 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है। इस बार दो चरणों में होने वाले चुनाव को लेकर महागठबंधन और एनडीए में घमासान छिड़ा है। पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। 11 नवंबर को दूसरे चरण के लिए वोटिंग होगी। वहीं, 14 नवंबर को चुनाव नतीजे जारी किए जाएंगे।