
कॉन्सेप्ट फोटो (सोर्स- सोशल मीडिया)
Bihar Assembly Elections: 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद नई सरकार बनाने की कोशिशें तेज हो गई हैं। भाजपा जदयू और अन्य घटक दलों के बीच चर्चाएं शुरू हो गई हैं। चुनाव परिणाम घोषित होने के अगले दिन गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर हलचल तेज हो गई।
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह सुबह-सुबह मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी नीतीश कुमार से मिलने गए। खबर है कि एनडीए नई सरकार के शपथ ग्रहण मंत्रिमंडल गठन और अन्य मुद्दों पर चर्चा कर रहा है।
खबरों के मुताबिक, जदयू के वरिष्ठ नेता विजय चौधरी और श्याम रजक ने भी पटना के अणे मार्ग में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए लोजपा-रामविलास पासवान ने कहा कि वह एनडीए की जीत के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करने आए थे।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। इसलिए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलने पहुंचा। चिराग ने कहा कि नीतीश ने एनडीए के सभी घटक दलों की भूमिका की सराहना की है।
यह भी पढ़ें: Bihar Chunav: स्ट्राइक रेट में JDU को मात…चिराग को भी छोड़ा पीछे, अब BJP से होगी असली बार्गेनिंग!
विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वे (महागठबंधन) लोजपा और जदयू के बीच दरार की झूठी अफवाह फैला रहे हैं। इस चुनाव में दोनों दलों ने एकजुटता दिखाई और एक-दूसरे के उम्मीदवारों को जिताने में मदद की। जिसका असर हर एक सीट पर देखने को मिला है।
इसके बाद जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूरा एनडीए एकजुट है। सभी ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा। नीतीश हमारे नेता हैं और वे अगले मुख्यमंत्री भी बनेंगे।
चुनाव परिणामों के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि सभी पांच दल पहले अपने-अपने नेता चुनेंगे। उसके बाद, एनडीए एक साथ बैठकर गठबंधन के विधायक दल के नेता का चयन करेगा। यह संवैधानिक प्रक्रिया है। इसके बाद शपथ ग्रहण समारोह होगा।






