
नवादा में मारपीट (सोर्स- सोशल मीडिया)
Bihar Assembly Elections: बिहार के नवादा से चुनावी रंजिश का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें एक परिवार पर निर्दलीय प्रत्याशी को वोट देने के कारण लाठी-डंडों से हमला किए जाने का आरोप लगा है। मारपीट की यह घटना रोह थाना क्षेत्र के मरुई पंचायत के काजीचक गांव की है।
बताया जा रहा है कि यह घटना 11 नवंबर की रात करीब 8:30 बजे हुई। 12 नवंबर को घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और प्राथमिकी दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, इस घटना ने एक नई बहस छेड़ दी है।
पीड़ित परिवार के मुखिया रामअवतार प्रसाद ने गांव के शिक्षक और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयकरण यादव और उनके समर्थकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रामअवतार के अनुसार, आरोपियों ने महागठबंधन के उम्मीदवार की बजाय निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद कामरान को वोट देने पर पूरे परिवार पर हमला किया।
प्राथमिक विद्यालय काजीचक में शिक्षक और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयकरण यादव एक परिवार को डंडे से धमकाते और वोट देने का कारण पूछते हुए उन पर हमला करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में परिवार पर उनकी दबंगई और मारपीट दिखाई दे रही है, जिससे गांव में दहशत का माहौल है।
नवादा पुलिस इस अपराधी घटना का तुरंत जांच पड़ताल करे और
यह मुखिया लोकतंत्र के लिए खतरा है इसमें शामिल सभी अपराधी को कृपया जल्द जल्द से हथकड़ी पहनाया जाए @nawadapolice @ravidinkar @DMNawada #nawadacrime pic.twitter.com/OGw82NctpB — Aman Kumar (कर्पूरी) 🇮🇳 (@Am_an04) November 12, 2025
इस हमले में रामअवतार प्रसाद और उनके परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। पीड़ितों का कहना है कि हमलावर उनके वोट देने के फैसले से पहले से ही नाराज़ थे और कई दिनों से उन पर दबाव बना रहे थे। घटना वाले दिन आरोपियों ने घर में घुसकर पीड़ित के साथ मारपीट, गाली-गलौज और निर्दलीय उम्मीदवार को वोट देने पर जान से मारने की धमकी दी।
यह भी पढ़ें: ‘टाईगर अभी जिंदा है’, JDU ऑफिस के बाहर लगे नीतीश कुमार के पोस्टर; नतीजे से पहले सियासी हलचल तेज
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। रोह थाना पुलिस ने शिक्षक और मुखिया प्रतिनिधि जयकरण यादव समेत कई अन्य आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस ने वीडियो की जांच कर आरोपी जयकरण को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, इस घटना ने नवादा में एक बार फिर चुनावी हिंसा और दबंगई के मुद्दे को सुर्खियों में ला दिया है।






