बिहार के डिप्टी CM की स्वागत रैली में फायरिंग (फोटो- सोशल मीडिया)
Deputy CM Vijay Sinha Rally Firing: बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा अपने क्षेत्र से लगातार पांचवी बार जीत कर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे तो वहां पर अलग ही नजारा देखने को मिला। राजनीति में जश्न का तरीका अक्सर चर्चा का विषय बन जाता है, लेकिन इस बार मामला सीधे डिप्टी सीएम से जुड़ा है। उपमुख्यमंत्री सिन्हा जब अपने क्षेत्र बड़हिया पहुंचे, तो नजारा देखने लायक था। एक तरफ वे माइक हाथ में थामकर जनता को सरकार बनाने के लिए धन्यवाद दे रहे थे और धन्यवाद भरा संबोधन कर रहे थे तो दूसरी तरफ उनके जोश से भरे समर्थक कानून को ताक पर रखकर हवा में गोलियां चलाने लग गए। गोलियों की तड़तड़ाहट और फूलों की बारिश के बीच आम लोग सहमे हुए नजर आए। यह पूरा वाकया तब हुआ जब नेताजी अपनी जीत का आभार जता रहे थे, लेकिन पीछे चल रही ‘ठांय-ठांय’ ने सुशासन के दावों पर सवाल खड़े कर दिए।
विजय सिन्हा के स्वागत में समर्थकों ने कोई कसर नहीं छोड़ी। बुलडोजर से उन पर फूल बरसाए गए और रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। इस शोर-शराबे के बीच विजय सिन्हा ने जगदंबा मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और फिर जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि खनन विभाग अब बिहार के लिए वरदान साबित होगा और इससे रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने बालू माफिया और जमीन से जुड़े विवादों पर भी बात की। सिन्हा ने भरोसा दिलाया कि जमीन विवादों को नरसंहार में बदलने वाली व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी और बिना किसी शोर-शराबे के इसका समाधान निकाला जाएगा। लेकिन विडंबना यह रही कि जब वे माफिया पर सख्त कार्रवाई की बात कर रहे थे, ठीक उसी वक्त उनकी रैली में हर्ष फायरिंग के जरिए कानून का मजाक उड़ाया जा रहा था।
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा की अभिनंदन यात्रा के दौरान जोरदार हर्ष फायरिंग हुई।#Bihar #VijayKumarSinha #CelebrationFiring #BiharPolitics pic.twitter.com/9eKUMH9VZQ — NavBharat Live (@TheNavbharatliv) November 28, 2025
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा की रैली में हुई इस फायरिंग ने विपक्ष को बैठे-बिठाए मुद्दा दे दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता ज्ञान रंजन ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि डिप्टी सीएम के सामने फायरिंग होना यह साबित करता है कि वे खुद गुंडाराज चला रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इन्हीं लोगों की वजह से प्रदेश में हजारों हत्याएं हो चुकी हैं। वहीं, राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार में बैठे लोग अपराधियों को बिहार से बाहर करने के दावे करते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि उनके स्वागत में ही गोलियों की बौछार हो रही है। विपक्ष का कहना है कि एक तरफ डिप्टी सीएम कानून व्यवस्था की बात करते हैं और दूसरी तरफ उनके समर्थक सरेआम गोलियां चलाकर लोगों को डरा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: झारखंड के चाईबासा में IED ब्लास्ट, 1 युवती के उड़े चिथड़े; दो अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल
भारत में खुशी के मौके पर या जीत के जश्न में हवा में गोली चलाना यानी हर्ष फायरिंग पूरी तरह से गैर-कानूनी है। भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 304A और आईपीसी की धारा 106(1) के तहत ऐसा करने वालों पर केस दर्ज हो सकता है। कानून के मुताबिक, हर्ष फायरिंग करने वाले को 2 साल तक की सजा और जुर्माने का प्रावधान है। विजय सिन्हा की रैली में हुई यह घटना न केवल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि कैसे उत्साह में कार्यकर्ता नियमों को भूल जाते हैं। अब देखना होगा कि माफिया पर सख्ती की बात करने वाले डिप्टी सीएम अपनी ही रैली में हुई इस गैर-कानूनी हरकत पर क्या एक्शन लेते हैं।