शोरूम के CCTV कैमरे में घटना का वीडियो कैद
पटना: बिहार के आरा में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। शहर के गोपाली चौक स्थित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम से करीब 25 करोड़ रुपये के गहना और कैश लूट कर अपराधी मौके से फरार हो गए। दोहपर करीब 3 बजे के आसपास 8 से 10 की संख्या में आए बदमाशों ने आधा घंटे तक शोरूम के अंदर उत्पात मचाया और शौरूम में मौजूद कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।
जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि, सूचना पर पुलिस ने बादमाशों की घेराबंदी कर दी। जिसके बाद आरा-छपरा मुख्यमार्ग पर बबुरा के पास अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें दो बदमाश जख्मी हो गए। घायल अपराधियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस बड़ी वारदात का वीडियो शोरू में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि बदमाश दो-दो के ग्रुप में शोरूम में घुसे और अंदर जाते ही हथियार निकालकर सभी को धमकाया। उन्होंने स्टाफ को बंधक बना लिया और शोरूम में रखे सोने, चांदी और हीरे के गहनों को बैग में भरकर फरार हो गए।
बिहार के आरा के तनिष्क ज्वेलरी शॉप में फ़िल्मी स्टाइल में लूटपाट, अपराधी Happy Holi बोलकर फ़रार #Bihar #Ara pic.twitter.com/zPB4Xvrt3u — Mukesh singh (@Mukesh_Journo) March 10, 2025
घटना की जानकारी देते हुए तनिष्क शोरूम में सेल्स गर्ल के रूप में काम करने वाली सिमरन ने बताया कि लूट की आशंका होते ही उन्होंने डायल 112 पर फोन किया। लेकिन घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे। सिमरन ने बताया कि मदद के लिए उन्होंने पुलिस 25-30 बार फोन किया, लेकिन पुलिस की ओर से कोई मदद नहीं मिली।
घटना के बाद भोजपुर एसपी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। एसपी मिस्टर राज ने बताया कि इस वारदात में शामिल अपराधियों की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। लेकिन शोरूम से महज 600 मीटर दूर स्थित नगर थाना की पुलिस लूट के दौरान मौके पर नहीं पहुंच पाई, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
बिहार की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
स्टोर मैनेजर कुमार मृत्युंजय के अनुसार, करीब 25 करोड़ रुपये के गहनों की लूट हुई है, जबकि कैश का आंकलन किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अपराधियों ने स्टाफ के मोबाइल भी छीन लिए और उन्हें एक जगह बंधक बनाकर लूटपाट करते रह। वहीं, एसपी ने माना कि यह सुरक्षा में बड़ी चूक है। इस घटना ने एक बार फिर बिहार की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।