Bike (सौ. Freepik)
Bike Going To Launch. भारत में त्योहारों के टाइम धुआधरी ऑफर चलते हैं। जिसमें लोग बाइक खरीदना भी पसंद करते हैं। ऐसे में बाजार के अंदर बीएमडब्ल्यू से लेकर सुजुकी तक कई बाइक जल्द ही आने वाली हैं। ऐसे में हम आपको बताएंगे कि सितंबर महीने में कौन सी मोटरसाइकिल लॉन्च होगी।
Ducati की बाइक 18 सितंबर को लॉन्च होने वाली है। Ducati DesertX Discovery की कीमत की बात की जाए तो यह करीब 22 लाख रुपये की है। इस बाइक में कई शानदार फीचर्स हैं, जिसमें एलईडी हेडलाइट्स, 110 bhp की मैक्सिमम पावर देखने को मिलने वाली है।
ये भी पढ़े: सेलिब्रिटी की आवाज में कर सकेंगे WhatsApp पर चैट, नए फीचर को जरूर जान लें आप
BMW F900 GS Adventure को बाजार में 20 सितंबर के दिन देखा जाएगा। इस बाइक की खासियत के बारे में बताए तो इसमें 895 cc का इंजन, मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ यह एक दमदार प्राइस-रेंज में आने वाली है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक इस बाइक की कीमत 14 से 16 लाख रुपये के बीच होने वाली है।
Benelli TRK 800 को 29 सितंबर को लॉन्च किया जाने वाला है। जो एक पावरफुल बाइक का मॉडल है। इस बाइक में 754 cc का इंजन वाली पेट्रोल बाइक है, जिसके अंदर मैनुअल ट्रांसमिशन, 20 kmpl का माइलेज है और इसकी कीमत 8.5 लाख रुपये के करीब होने वाली है।
ये भी पढ़े: दुनिया के सबसे छोटा Flip Phone में है बेहतरीन फीचर्स, जल्द उठाएं फायदा
Suzuki GSX-8S के अंदर कई फीचर्स हैं। इस बाइक में 776 cc का इंजन मौजूद है, जो कि बाजार में 30 सितंबर को लॉन्च होने वाला है। इस मोटरसाइकिल की कीमत 10 से 11 लाख रुपये के बीच होने वाली है।