Honda की स्पेशल कार होगी लॉन्च। (सौ. Honda)
2025 में अब तक कोई नया मॉडल लॉन्च न करने के बावजूद, Honda Cars India अब पूरी तैयारी के साथ भारतीय ऑटो बाजार में दो नई SUV पेश करने जा रही है। इनमें एक फुली इलेक्ट्रिक 5-सीटर मिड-साइज़ SUV और दूसरी प्रीमियम 7-सीटर ICE SUV होगी, जिसे कंपनी के अत्याधुनिक PF2 आर्किटेक्चर पर तैयार किया जाएगा। ये दोनों मॉडल्स अपने-अपने सेगमेंट में मौजूदा दिग्गजों को टक्कर देने की क्षमता रखते हैं।
Honda की आगामी 5-सीटर इलेक्ट्रिक SUV अगले 9 से 12 महीनों के भीतर भारत में लॉन्च की जा सकती है। यह SUV खासतौर पर भारतीय ग्राहकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर डिज़ाइन की जा रही है।
Honda पहले ही यह साफ कर चुकी है कि वह भारत के लिए एक नया EV प्लेटफॉर्म तैयार कर रही है, जो भविष्य की इलेक्ट्रिक कारों की नींव बनेगा।
Shriram Mobility Bulletin: ट्रक किराए में आई तेजी, फलों की आमद और बढ़ती खपत बनी वजह
दूसरी पेशकश होगी एक प्रीमियम 7-सीटर SUV, जिसे 2027 के अंत तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। यह SUV एक 3-रो लेआउट में आएगी और इसे Honda की जापान और थाईलैंड की R&D टीमें मिलकर विकसित कर रही हैं।
इन गाड़ियों का मुकाबला Hyundai Creta EV, Mahindra BE.6, Toyota Innova HyCross और Mahindra XUV700 जैसे लोकप्रिय मॉडलों से होगा। भारतीय बाजार में Honda की यह वापसी काफी रणनीतिक और भविष्य-केंद्रित मानी जा रही है।