Toyota Fortuner Leader Edition 2025 में क्या है खास। (सौ. Toyota)
Fortuner Leader Edition: Toyota Kirloskar Motor (TKM) ने भारत में अपनी मशहूर SUV Toyota Fortuner का नया और अपडेटेड वर्जन 2025 Fortuner Leader Edition लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे पहले से अधिक स्पोर्टी, प्रीमियम और मॉडर्न डिजाइन के साथ पेश किया है। Toyota का कहना है कि नया एडिशन खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है जो लग्जरी, पावर और दमदार स्टाइल का परफेक्ट संतुलन चाहते हैं। कंपनी का दावा है कि Fortuner Leader Edition भारतीय SUV सेगमेंट में प्रीमियम स्टैंडर्ड को एक नया स्तर देगा और टोयोटा की लग्जरी SUV रेंज को और मजबूती प्रदान करेगा।
2025 Fortuner Leader Edition के एक्सटीरियर में कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं। इसमें नया फ्रंट ग्रिल, स्पोर्टी बंपर स्पॉइलर और ब्लैक डुअल-टोन रूफ शामिल हैं, जो इसे पहले से कहीं ज्यादा डायनामिक बनाते हैं। साथ ही SUV में ब्लैक ग्लॉसी अलॉय व्हील्स, क्रोम गार्निश और बोनट पर खास “Leader” एम्ब्लेम दिया गया है। यह एडिशन चार आकर्षक रंगों एटीट्यूड ब्लैक, सुपर व्हाइट, पर्ल व्हाइट और सिल्वर में उपलब्ध होगा। इसका बोल्ड और प्रीमियम डिजाइन इसे सड़क पर एक अलग पहचान देता है।
Fortuner Leader Edition का केबिन पूरी तरह नया और लग्जरी फील से भरपूर है। कंपनी ने इसमें ब्लैक और मैरून डुअल-टोन सीट्स के साथ प्रीमियम क्वालिटी मटेरियल्स का उपयोग किया है। SUV में अब ऑटो-फोल्डिंग मिरर, इल्यूमिनेटेड स्कफ प्लेट्स और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे एडवांस फीचर्स जोड़े गए हैं।
ये भी पढ़े: नोएडा में कार चोरी करने वाली गैंग का खुलासा, चुंबक से खोलते थे स्टीयरिंग लॉक
परफॉर्मेंस की बात करें तो इस SUV में 2.8-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जो 201 बीएचपी की पावर और 500 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है। फिलहाल यह SUV Rear Wheel Drive (4×2) वेरिएंट में पेश की गई है। टोयोटा का कहना है कि इंजन को बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी और स्मूद ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है।
कंपनी के अनुसार, 2025 Toyota Fortuner Leader Edition की बुकिंग अक्टूबर 2025 के दूसरे सप्ताह से शुरू होगी। ग्राहक इसे टोयोटा के ऑनलाइन पोर्टल या नजदीकी डीलरशिप से बुक कर सकेंगे। साथ ही कंपनी इस फेस्टिव सीजन में एक्सचेंज ऑफर्स और स्पेशल फाइनेंस स्कीम्स भी पेश कर रही है, जिससे यह SUV लग्जरी सेगमेंट में ग्राहकों के लिए एक और बेहतरीन विकल्प बन जाती है।