Toyota Aqua Hybrid (सौ. Toyota)
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में माइलेज अब सिर्फ एक चाहत नहीं, बल्कि जरूरत बन चुकी है। ग्राहक ऐसी कारों की तलाश में हैं जो कम ईंधन में लंबी दूरी तय कर सकें। इसी मांग को समझते हुए कंपनियां हाई माइलेज कारों पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। हाल ही में टोयोटा की अपकमिंग हाइब्रिड हैचबैक कार Toyota Aqua Hybrid को भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसकी माइलेज से जुड़ी जानकारी भी अब सामने आ चुकी है।
Toyota Aqua Hybrid एक कॉम्पैक्ट हैचबैक है जिसे सबसे पहले 2021 में जापान में लॉन्च किया गया था। जापान के बाहर इसे Prius C के नाम से एक्सपोर्ट किया गया। इस कार को TNGA-B प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिस पर Toyota Yaris और Sienta जैसी गाड़ियां भी आधारित हैं।
टोयोटा इस कार को 1.5-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन और दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ लॉन्च कर सकती है, जो मिलकर 116bhp की पावर जेनरेट करेंगे।
Mahindra Scorpio N में आया ADAS फीचर, नई Z8L और Z8T वेरिएंट्स लॉन्च
ग्लोबल टोयोटा साइट के अनुसार, यह कार 1 लीटर पेट्रोल में 35.8 किलोमीटर तक चल सकती है। अगर यही माइलेज भारतीय वर्जन में भी मिलता है, तो यह कार Maruti Suzuki Grand Vitara Hybrid समेत कई हाईब्रिड गाड़ियों को कड़ी टक्कर दे सकती है।
Toyota Aqua Hybrid को खास बनाती है इसमें इस्तेमाल हुई बाइपोलर निकेल हाइड्रोजन बैटरी। यह न केवल कार को पावर देती है, बल्कि 100V/1500W आउटलेट के जरिए अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज को भी पावर देने में सक्षम है। “अगर वाकई यह कार भारत में 35kmpl से ज्यादा माइलेज देती है, तो यह सेगमेंट की गेमचेंजर बन सकती है,” ऑटो एक्सपर्ट्स का कहना है।
पुरानी कार को इलेक्ट्रिक में बदलवाएं या नई EV खरीदें? जानें बेहतर विकल्प
हालांकि कंपनी ने अभी इस हाइब्रिड कार की भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन टेस्टिंग के दौरान नजर आना इस बात का संकेत है कि टोयोटा भारतीय ग्राहकों के लिए हाई माइलेज हाइब्रिड पेश करने की तैयारी में है।