Tesla के चर्जिग को लेकर बड़ा अपडेट। (सौ. Tesla)
Tesla India Supercharging Stations: दिल्ली और मुंबई में शोरूम खोलने के बाद, अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने अब देश के कई प्रमुख शहरों में सुपरचार्जिंग नेटवर्क स्थापित करने की घोषणा की है। पिछले महीने भारत में अपनी आधिकारिक शुरुआत करते हुए, कंपनी ने इलेक्ट्रिक एसयूवी Model-Y लॉन्च की, जिसकी कीमत ₹59.89 लाख (एक्स-शोरूम) है। टेस्ला ने इस कार की बुकिंग शुरू कर दी है और सितंबर 2025 से इसकी डिलीवरी शुरू करने की योजना है।
Tesla के दूसरे एक्सपीरियंस सेंटर के उद्घाटन के मौके पर यह ऐलान किया गया, जिसे दिल्ली के एरोसिटी में शुरू किया गया है। टेस्ला की रीजनल डायरेक्टर (साउथ ईस्ट एशिया) इसाबेल फैन ने कहा, “दिल्ली और मुंबई, टेस्ला की सबसे बड़ी प्राथमिकताएं हैं।” आने वाले हफ्तों में कंपनी गुरुग्राम में पहला सुपरचार्जिंग स्टेशन शुरू करेगी, इसके बाद साकेत (दक्षिण दिल्ली) और नोएडा में भी यह सुविधा उपलब्ध होगी। मुंबई रीजन में लोअर परेल, नवी मुंबई और ठाणे में नए चार्जिंग प्वाइंट लगाए जाएंगे, जो मौजूदा बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स के अलावा होंगे।
इसाबेल फैन ने बताया कि टेस्ला जल्द ही बैंगलोर को भी अपने नेटवर्क में जोड़ेगी। उन्होंने कहा, “हम ऐसे लंबे वादे नहीं करते जिन्हें पूरा न कर पाएं, बल्कि केवल ऐसे लक्ष्य बताते हैं जिन्हें निश्चित रूप से पूरा करेंगे।” चार्जिंग नेटवर्क के विस्तार के साथ, कंपनी मोबाइल सर्विस, रिमोट डायग्नॉस्टिक्स, डेडिकेटेड सर्विस सेंटर और टेस्ला अप्रूव्ड कोलिजन सेंटर भी शुरू करने की योजना बना रही है। जिससे टेस्ला को भारत में सभी का पसंदीदा बनाया जा सकें और एक नए स्टाइल को भारत में लाया जा सकें।
ये भी पढ़े: फेस्टिव सीजन से पहले इलेक्ट्रिक कारों पर जबरदस्त डिस्काउंट, 10 लाख रुपये से ज्यादा का फायदा
टेस्ला के अनुसार, अभी ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को रियर-व्हील ड्राइव (RWD) वेरिएंट की डिलीवरी 2025 की तीसरी तिमाही में और लॉन्ग रेंज RWD वेरिएंट की डिलीवरी चौथी तिमाही में मिलेगी।
हालांकि बुकिंग पूरे भारत में खुली है, लेकिन शुरुआती डिलीवरी मुंबई, पुणे, दिल्ली और गुरुग्राम में दी जाएगी। क्योंकि ये शहर भारत में अहम माने जाते है।