Upcoming SUV जो 2025-26 में आने वाली है। (सौ. Pixabay)
Upcoming Cars India 2025-26: भारत का मिड-साइज SUV सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है और अब यहां पर एक से बढ़कर एक नई गाड़ियों की एंट्री होने वाली है। ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनियां Tata Motors, Mahindra और Renault अपनी अपकमिंग SUV को अगले कुछ महीनों में लॉन्च करने की तैयारी में हैं। हालांकि इनकी आधिकारिक लॉन्च डेट सामने नहीं आई है, लेकिन ऑटो एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगले 6 से 9 महीनों के भीतर तीन दमदार गाड़ियां भारतीय बाजार में दस्तक दे सकती हैं। इन SUV में ग्राहकों को पावरफुल इंजन, एडवांस फीचर्स और आकर्षक डिजाइन का कॉम्बिनेशन मिलेगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Mahindra अपनी बेस्टसेलिंग SUV XUV700 का फेसलिफ्ट वर्जन लाने की तैयारी में है। यह गाड़ी 2026 की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है। फेसलिफ्ट मॉडल में नया डिजाइन, अपडेटेड इंटीरियर और कई हाई-टेक फीचर्स शामिल होंगे। हालांकि, इसके इंजन ऑप्शंस में बदलाव की संभावना नहीं है। मौजूदा मॉडल की तरह फेसलिफ्ट वर्जन में भी 2.0 लीटर पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलेगा।
Tata Motors अपनी आइकॉनिक SUV Sierra को नए अंदाज में भारतीय बाजार में उतारने जा रही है। अनुमान है कि इसे वित्तीय वर्ष के खत्म होने से पहले लॉन्च किया जाएगा। सबसे पहले कंपनी इसका इलेक्ट्रिक वर्जन (EV) लॉन्च कर सकती है। इसके बाद पेट्रोल और डीजल वेरिएंट भी पेश किए जाएंगे। Tata Sierra का यह नया अवतार खासतौर पर उन ग्राहकों को आकर्षित करेगा जो स्टाइल और सस्टेनेबिलिटी दोनों को प्राथमिकता देते हैं।
ये भी पढ़े: धौला कुआं पर BMW से टकराई बाइक, कैसे तय होती है इस तरह के मामले में बीमा की रकम
रेनो भारत में एक बार फिर अपनी लोकप्रिय SUV Duster को नए जनरेशन के साथ पेश करने की योजना बना रही है। 2026 की शुरुआत में लॉन्च होने वाली यह गाड़ी CMF-B+ मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। पहले चरण में इसे पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा और बाद में कंपनी इसका हाइब्रिड वर्जन भी पेश कर सकती है। नई डस्टर डिजाइन और परफॉर्मेंस के मामले में पुराने मॉडल से कहीं ज्यादा एडवांस होगी।
Mahindra, Tata और Reno की यह तीनों अपकमिंग SUV भारतीय ग्राहकों को स्टाइल, पावर और टेक्नोलॉजी का बेहतरीन पैकेज देंगी। आने वाले महीनों में SUV सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा और भी कड़ी हो जाएगी, जिससे ग्राहकों को अधिक विकल्प और फीचर-लोडेड कारें मिलेंगी।