Tata Punch Facelift (Sources. Tata)
New Tata Punch Facelift Price And Features: Tata Motors ने आखिरकार नई Tata Punch Facelift को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। अक्टूबर 2021 में पहली बार लॉन्च हुई पंच टाटा के लिए गेमचेंजर साबित हुई थी और अब कंपनी ने इसे अब तक के सबसे बड़े अपडेट के साथ पेश किया है। नई पंच में बाहर से लेकर अंदर तक बड़े बदलाव किए गए हैं। खास बात यह है कि अब इसमें ज्यादा पावरफुल इंजन का विकल्प भी मिल रहा है, जिससे यह माइक्रो SUV सेगमेंट में और मजबूत दावेदार बन गई है।
नई टाटा पंच की शुरुआती कीमत ₹5.59 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह भारत की पहली iCNG AMT SUV है, जो कम खर्च में ऑटोमैटिक ड्राइविंग का मजा देती है। कंपनी के मुताबिक, यह SUV केवल 11.1 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है, जो इस सेगमेंट के हिसाब से काफी प्रभावशाली है।
2026 टाटा पंच फेसलिफ्ट का केबिन पूरी तरह मॉडर्न बना दिया गया है। इसमें अब 10.25-इंच की बड़ी टचस्क्रीन, टाटा का नया चमकदार लोगो वाला स्टीयरिंग व्हील और टच-बेस्ड AC कंट्रोल्स दिए गए हैं। इन बदलावों से कार का इंटीरियर पहले से ज्यादा हाई-टेक और प्रीमियम नजर आता है।
नई पंच में पुराना भरोसेमंद 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (88 PS) पहले की तरह मिलेगा। इसके साथ ही टाटा ने एक नया 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी पेश किया है, जो 120 PS की पावर देता है और इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर लाया गया है, जो ज्यादा पावर चाहते हैं।
सेफ्टी के मामले में 2026 टाटा पंच ने बड़ा कदम उठाया है। इसके सभी वेरिएंट्स में अब 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसके अलावा ESC, ABS, हिल होल्ड असिस्ट, TPMS, 360-डिग्री कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, ISOFIX माउंट्स और सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स शामिल हैं।
ये भी पढ़े: पेट्रोल-डीजल से छुटकारा, 500 KM रेंज वाली 3 नई इलेक्ट्रिक SUV भारत में मचाएंगी धूम
टाटा मोटर्स ने नई पंच का क्रैश टेस्ट भी दिखाया, जिसमें 50 किमी/घंटा की रफ्तार से ट्रक से आमने-सामने टक्कर के बावजूद SUV का ढांचा सुरक्षित रहा और चारों दरवाजे आसानी से खुल गए। इसी दमदार प्रदर्शन के चलते इसे Bharat NCAP में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।
नई टाटा पंच फेसलिफ्ट की बुकिंग शुरू हो चुकी है। ग्राहक अपने नजदीकी टाटा शोरूम या कंपनी की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।