Tata Bike की क्या है सच्चाई। (सौ. AI)
TATA Launched The Cheapest Bike: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक खबर तेजी से वायरल हो रही है कि Tata Motors ने मात्र ₹59,000 की कीमत में एक नई 125cc बाइक लॉन्च कर दी है, जो 90 kmpl का माइलेज देती है। Instagram, Facebook और YouTube पर हजारों लोग इस खबर को सच मानकर शेयर कर रहे हैं। लेकिन अगर आप भी इस जानकारी को लेकर उत्साहित हैं, तो ज़रा रुकिए क्योंकि इस वायरल खबर के पीछे की सच्चाई कुछ और ही है।
आजकल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स खबरों का सबसे तेज़ जरिया बन चुके हैं। कोई भी बिना जांच-पड़ताल के खबरें शेयर कर देता है और देखते ही देखते वह ‘वायरल न्यूज़’ बन जाती है। Tata Motors की बाइक लॉन्च से जुड़ी खबर भी इसी तरह फैल गई। कई पोस्ट्स में लिखा जा रहा है कि “Tata की नई बाइक मार्केट में आने वाली है जो पेट्रोल की बचत करेगी और सिर्फ ₹59,000 में उपलब्ध होगी।” लेकिन इस दावे की हकीकत कुछ और है।
Tata Motors की ओर से अब तक ऐसी किसी बाइक लॉन्च की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। कंपनी के पास टू-व्हीलर प्रोडक्शन के लिए कोई मैन्युफैक्चरिंग सुविधा भी नहीं है। साथ ही, टू-व्हीलर मार्केट में एंट्री लेना इतना आसान नहीं है क्योंकि इस सेक्टर में पहले से ही Bajaj, Hero, TVS, Honda जैसे दिग्गज कंपनियों का वर्चस्व है। अगर Tata Motors सच में दोपहिया बाजार में उतरती, तो वह किसी बड़े ब्रांड के साथ साझेदारी करती, पर फिलहाल ऐसा कोई कदम देखने को नहीं मिला है। इसलिए यह साफ है कि Tata की “नई बाइक” वाली खबर पूरी तरह फेक न्यूज़ है, जिसे सिर्फ वायरल कंटेंट के लिए फैलाया जा रहा है।
ये भी पढ़े: बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई, जानिए कितना भरना पड़ेगा जुर्माना
Tata Motors फिलहाल अपने पैसेंजर व्हीकल और कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट पर फोकस कर रही है। कंपनी जल्द ही अपनी आइकॉनिक Tata Sierra को फिर से लॉन्च करने की तैयारी में है। इसके अलावा, Tata का लग्ज़री EV ब्रांड Avinya भी चर्चा में है, जिसके तहत आने वाले महीनों में नए इलेक्ट्रिक वाहन मॉडल्स लॉन्च किए जाएंगे।
अगर आपको भी इस तरह की खबरें सोशल मीडिया पर दिखें, तो बिना ऑफिशियल कन्फर्मेशन के उन पर भरोसा न करें। कई बार ऐसी फर्जी खबरें सिर्फ क्लिकबेट और व्यूज़ के लिए फैलाई जाती हैं।