Car को बर्फ में कैसे चलाएं। (सौ. Freepik)
नवभारत ऑटोमोबाइल डेस्क: अगर आप नए साल 2025 का जश्न मनाने हिमाचल प्रदेश या उत्तराखंड जाने का प्लान कर रहे हैं, तो बर्फीली सड़कों पर कारों के फिसलने वाले वीडियो जरूर देख लें। ऐसे में आधुनिक कारों में मिलने वाले ड्राइव मोड्स आपकी मदद कर सकते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि कौन-सा ड्राइव मोड बर्फ में सबसे ज्यादा मददगार होता है?
आजकल ज्यादातर कारों में विभिन्न प्रकार के ड्राइव मोड्स दिए जाते हैं, जिन्हें खास ड्राइविंग परिस्थितियों के अनुसार डिजाइन किया गया है। इन मोड्स में कार के इंजन की पावर, टॉर्क, ब्रेकिंग सिस्टम और टायर ट्रैक्शन को अलग-अलग तरीके से नियंत्रित किया जाता है।
अगर आप बर्फीले इलाकों में ड्राइविंग का सोच रहे हैं, तो सबसे पहले 4×4 व्हील ड्राइव कार का चयन करें। टायर पर स्नो चेन का इस्तेमाल और हैंड ब्रेक, स्टीयरिंग व एक्सीलरेशन को नियंत्रित रखना जरूरी है।
ऑटोमोबाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कई आधुनिक कारों में विंटर या स्नो मोड दिया जाता है। यह मोड कार का टॉर्क फ्रंट और रियर व्हील्स पर सही तरीके से शिफ्ट करता है। यदि बर्फ में कोई एक पहिया काम नहीं करता है, तो स्नो मोड अन्य पहियों पर टॉर्क शिफ्ट कर देता है, जिससे कार आसानी से आगे बढ़ पाती है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन जैसी कारों में टेरेन मैनेजमेंट फीचर मिलता है, जो कीचड़, बर्फ और रेतीले इलाकों में ड्राइविंग को आसान बनाता है। हुंडई की प्रीमियम कारों और लैंबॉर्गिनी उरुस जैसी स्पोर्ट कारें भी बर्फीले क्षेत्रों में उच्च रफ्तार पर चलने में सक्षम हैं।