रॉयल एनफील्ड बाइक खरीदने से पहले आपको कुछ अहम बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि आपकी पसंद और जरूरत दोनों पूरी हो सकें। सबसे पहले यह तय करें कि आप बाइक का इस्तेमाल किस उद्देश्य से कर रहे हैं—डेली कम्यूट, लॉन्ग टूरिंग या ऑफ-रोडिंग। इसके बाद अपने बजट के अनुसार मॉडल चुनें जैसे कि क्लासिक 350, मेटियोर 350, हिमालयन या इंटरसेप्टर 650।
बाइक की सर्विसिंग और मेंटेनेंस कॉस्ट भी जांचें, साथ ही यह भी देखें कि आपके शहर में अधिकृत सर्विस सेंटर मौजूद है या नहीं। टेस्ट राइड लेना न भूलें, ताकि आप बाइक के वजन, कम्फर्ट और कंट्रोल को अच्छे से महसूस कर सकें। अगर आप EMI पर बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो कंपनी द्वारा दिए जा रहे फाइनेंस विकल्पों की तुलना जरूर करें।