निस्सान (सौ. सोशल मीडिया )
वैश्विक अनिश्चितताओं का असर कई देशों की अर्थव्यवस्था के साथ ही कई बड़ी कंपनियों पर भी होता हुआ नजर आ रहा है। हाल ही के कुछ महीनों में गूगल सहित बाकी कंपनियों ने भी अपने कर्मचारियों की संख्या घटाने का फैसला लिया है। अब इन कंपनियों की लिस्ट में जापान की कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी निस्सान का नाम भी शामिल हो गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, निस्सान तकरीबन 20,000 लोगों को नौकरी से निकालने की तैयारी में जुट गई है, जो पहले के ऐलान से लगभग दोगुनी हो गई है। कंपनी की ओर से ये फैसला ग्लोबल सेल्स में कमी और नुकसान के कारण फाइनेंशियल संकट के बीच लिया गया है।
नवंबर 2024 में निस्सान ने कहा था कि अमेरिका और चीन में उनकी कार की सेल्स कम होने के कारण इसका सीधा असर कंपनी के पहली छमाही के प्रॉफिट पर पड़ा था। इस अवधि में 94 प्रतिशत की गिरावट आयी है। इसके कारण से वे 9,000 कर्मचारियों को बाहर निकालने वाले हैं। जापान की कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, अब निस्सान ने 20,000 कर्मचारियों की छंटनी करने का फैसला लिया है, जो निस्सान की टोटल एम्पॉलयी की संख्या का 15 प्रतिशत है।
जापान की कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ने हाल ही में ये आशंका जतायी थी कि उसका नुकसान पिछले वित्त वर्ष के दौरान 700-750 बिलियन येन यानी 4.74 से 5.08 बिलियन डॉलर का हुआ था। इसके अलावा, एक और रिपोर्ट में ये भी सलाह दी गई है कि निस्सान की ओर से जापान में प्रशासनिक कार्यों में लगे कई कर्मचारियों को समय से पहले ही रिटायरमेंट दिया जा रहा है। अगर सच में ऐसा होता है तो ये कंपनी का 18 सालों में पहला इस तरीके का रिटायरमेंट प्लान हो सकता है। हालांकि, निस्सान की ओर से इस रिपोर्ट के बारे में अब तक किसी भी प्रकार का कोई रिएक्शन नहीं आया है।
खतरे के लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, भारतीय रुपये ने अमेरिकी डॉलर को दी जबरदस्त टक्कर
निस्सान जापान की एक कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जो ऑटोमोबाइल सेक्टर में अहम भूमिका निभाती है। ये कंपनी जापान के अलावा भारत, संयुक्त राज्य अमेरिका, मैक्सिको, यूरोप, मध्य पूर्व, दक्षिण अफ्रीका, चीन और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में कारोबार करती है।