Tesla को टक्कर देगी MG. (सौ. MG)
MG Cyberster: भारत में टेस्ला की एंट्री के बाद इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में एक और बड़ी हलचल होने जा रही है। MG Motors India ने ऐलान किया है कि वह 25 जुलाई को अपनी दमदार Cyberster Electric Sports Car को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। यह इलेक्ट्रिक रोडस्टर टेस्ला मॉडल Y के साथ ही Kia EV6, BMW Z4, Porsche 718 Boxster, Mini Cooper SE और Hyundai Ioniq 5 जैसी गाड़ियों को सीधी तौर पर टक्कर देने वाली है।
अगर आप उन इच्छुक ग्राहकों में से एक है जो इस कार को लेना चाहते है तो MG Cyberster को कंपनी की नई लॉन्च की गई वेबसाइट MG Select या किसी भी नजदीकी MG डीलरशिप से बुक कर सकते हैं। MG Cyberster को पहली बार ऑटो एक्सपो 2025 में प्रदर्शित किया गया था और इसे ब्रांड के प्रीमियम रिटेल चैनल MG Select के जरिए बेचा जाएगा। यह कार हाल ही में लॉन्च हुई MG M9 इलेक्ट्रिक MPV के साथ बाजार में उपलब्ध रहेगी। जो लोगों की नई पसंद भी बन सकती है।
इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार का इंटीरियर की बात करें तो इसे बेहद फ्यूचरिस्टिक रखा गया है। इसमें Triple-screen layout दिया गया है, जिसमें 7-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक अतिरिक्त स्क्रीन शामिल है, जो डैशबोर्ड को सेंट्रल कंसोल से जोड़ती है।
कार के केबिन में स्पोर्टी सीट्स, फ्लैट-बॉटम मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ऑडियो और इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए इंटीग्रेटेड कंट्रोल्स और लॉन्च कंट्रोल के लिए रोटरी डायल दिया गया है। साथ ही इसमें पैडल शिफ्टर्स भी मौजूद हैं, जिससे ड्राइवर अलग-अलग रीजेनरेटिव ब्रेकिंग मोड्स में स्विच कर सकता है।
यह इलेक्ट्रिक रोडस्टर चार एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में लॉन्च होगी—कॉस्मिक सिल्वर, इंका येलो, इंग्लिश व्हाइट और डायनामिक रेड।
ये भी पढ़े: एलन मस्क का नया धमाका: Tesla Diner में मिलेगा लाजवाब खाना और फिल्म का मजा
साइबरस्टर का इंटरनेशनल वर्ज़न 64 kWh बैटरी के साथ आता है, जो 295 bhp की पावर और 519 किलोमीटर की रेंज देता है। फीचर्स में इलेक्ट्रिक फोल्डिंग रूफ, छह तरह से एडजस्ट होने वाली हीटेड सीटें, BOSE का 8-स्पीकर साउंड सिस्टम और लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी शामिल हैं।
इसके हाई-एंड वेरिएंट में 77 kWh बैटरी और दो इलेक्ट्रिक मोटर मिलती हैं, जो मिलकर 510 bhp की ताकत और 725 Nm का टॉर्क जनरेट करती हैं। कंपनी का दावा है, “यह कार 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 3.2 सेकंड में पकड़ने में सक्षम है।”