Mercedes-Benz India की कीमत में आया फर्क। (सौ. Merceds)
नवभारत ऑटो डेस्क: मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने अपनी लग्जरी कारों की कीमतों में वृद्धि का एलान कर दिया है, जिससे हाई-एंड कार खरीदने की योजना बना रहे ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है। यह बढ़ोतरी कंपनी के सभी मौजूदा मॉडलों पर लागू होगी और इसे दो चरणों में लागू किया जाएगा।
कंपनी के अनुसार, पहला चरण 1 जून 2025 से और दूसरा चरण 1 सितंबर 2025 से प्रभावी होगा। कीमतों में यह इजाफा मॉडल के अनुसार अलग-अलग होगा, जिसकी सीमा ₹90,000 से लेकर ₹12.20 लाख तक होगी।
मर्सिडीज ने जानकारी दी कि सभी वाहनों की कीमत में औसतन 1.50% की बढ़ोतरी की गई है।
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ संतोष अय्यर ने बताया, “भारतीय रुपये की गिरती वैल्यू और आयात लागत में वृद्धि इस मूल्यवृद्धि की प्रमुख वजहें हैं। मर्सिडीज कारों में इस्तेमाल होने वाले कई महत्वपूर्ण पुर्जे विदेशों से आयात किए जाते हैं, और डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी ने लागत को प्रभावित किया है।”
ऑटोमोबाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कंपनी ने यह भी बताया कि वह अपने ग्राहकों को राहत देने के लिए Mercedes-Benz Financial Services (MBFS) के जरिए फाइनेंस विकल्पों की पेशकश कर रही है। इन विकल्पों में ईएमआई छूट, कस्टमाइज्ड लोन प्लान्स और आसान भुगतान सुविधाएं शामिल हैं। अगर आप मर्सिडीज खरीदने की सोच रहे हैं, तो 1 जून से पहले का समय सबसे मुफीद है, क्योंकि उसके बाद कीमतें काफी बढ़ जाएंगी।