Eeco में क्या है खास फीचर्स। (सौ. Eeco)
नवभारत ऑटोमोबाइल डेस्क: मारुति सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय Eeco कार का नया मॉडल लॉन्च कर दिया है, जो अब पहले से और भी ज्यादा सेफ और spacious हो गई है। कंपनी ने इस बार Eeco में 6 सीटों की सुविधा के साथ 6 एयरबैग स्टैंडर्ड रूप से सभी वेरिएंट्स में उपलब्ध कराए हैं। इससे यह कार भारत की सबसे किफायती 6 सीटर फैमिली कार बन गई है, जिसमें अब तक की सबसे बेहतरीन सुरक्षा मिलती है।
मारुति ने पहले 7 सीटर वेरिएंट को बंद कर दिया था और केवल 5 सीटर ईको ही बाजार में उपलब्ध थी। लेकिन अब ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए कंपनी ने 6 सीटर वर्जन को फिर से लाइनअप में शामिल किया है। 5 सीटर मॉडल में एयरबैग को छोड़कर कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। नया वर्जन कैप्टन सीट्स के साथ आएगा, जिससे बैठने का अनुभव और बेहतर होगा। इसकी कीमत ₹5.69 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
नए मॉडल में शामिल किए गए 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), सीट बेल्ट रिमाइंडर, और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) इसे सेफ्टी के मामले में पहले से कहीं बेहतर बनाते हैं। पिछली सीटों पर बैठे यात्रियों के लिए अब थ्री पॉइंट सीट बेल्ट दिए गए हैं, जो प्री टेंशनर और फोर्स लिमिटर के साथ आते हैं।
Eeco में वही 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा जो पहले आता था, लेकिन अब यह E20 फ्यूल कम्पैटिबल है। यानी यह 20% इथेनॉल और 80% पेट्रोल वाले फ्यूल मिक्स पर भी चल सकेगी। पेट्रोल वर्जन में यह 19.71 kmpl और CNG वर्जन (केवल 5 सीटर) में 26.78 km/kg तक का माइलेज देती है। जल्द ही कंपनी CNG वर्जन को 6 सीटर मॉडल में भी पेश कर सकती है।
ऑटोमोबाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कार के बाहरी लुक और डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन एयरबैग्स के लिए रूफलाइन और पिलर्स में हल्के बदलाव किए गए हैं। फीचर्स की बात करें तो इसमें एसी, हीटर, स्लाइडिंग ड्राइवर सीट, 12 वोल्ट सॉकेट, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, केबिन एयर फिल्टर, स्टीयरिंग लॉक जैसी बेसिक सुविधाएं दी गई हैं।