Blackout के समय इन बातों को ध्यान में रखें गाड़ी चलाने वाले। (सौ. X)
नवभारत ऑटो डेस्क: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले नागरिकों के लिए अलर्ट मोड पर आना बेहद जरूरी हो गया है। ऐसे संवेदनशील इलाकों में भारत सरकार ने नागरिकों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है। बीते कुछ दिनों से कई क्षेत्रों में ब्लैकआउट की प्रक्रिया अपनाई जा रही है ताकि किसी संभावित खतरे से समय रहते बचाव हो सके।
ब्लैकआउट सायरन बजने का सीधा संकेत है कि किसी आपातकालीन स्थिति जैसे हवाई हमला, युद्ध या गंभीर खतरे की आशंका है। इसका मुख्य उद्देश्य होता है कि सभी लाइटें बंद कर दी जाएं ताकि दुश्मन की निगाह लक्ष्यों पर न पहुंचे। “ब्लैकआउट का मकसद है दुश्मन को भ्रमित करना, यह जरूरी नहीं कि हर बार हमला हो।” – रक्षा मंत्रालय सूत्र
ऑटोमोबाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें