इलेक्ट्रिक ऑटो KYORO+ भारत में लॉन्च
जापानी कंपनी टेरा मोटर्स ने इंडिया में अपना नया इलेक्ट्रिक ऑटो लॉन्च किया है। इसका नाम टेरा क्योरो प्लस है। टेरा मोटर्स ने अपने नए KYORO+ को खास तौर पर भारतीय सड़कों और बाजार की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया है। KYORO+ एक बार चार्ज करने पर 200 किलोमीटर तक चल सकता है। इसके अलावा इसकी टॉपस्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटा है।
भारत में इलेक्ट्रिक ऑटो का बाजार पिछले कुछ समय में बढ़ा है। खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट का हिस्सा होने के कारण भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल के बाजार में तेजी आई है। भारत में टेरा मोटर्स इलेक्ट्रिक ऑटो के मामले में उभरता हुआ नाम है। ऐसे में कंपनी इसका फायदा उठाने की कोशिश कर रही है। कंपनी के कई इलेक्ट्रिक ऑटो पहले ही भारत में बिक रहे हैं और KYORO+ को लॉन्च से उसका पोर्टफोलियो और मजबूत हो गया है।
टेरा मोटर्स ने KYORO नाम एक जापानी शब्द से लिया है, जिसका मतलब ‘सतर्क’ और ‘तेजी से चलना’ है। इलेक्ट्रिक ऑटो का यह नाम इस ऑटो के फीचर्स को दिखाता है। क्योरो प्लस के आने से टेरा मोटर्स के इलेक्ट्रिक ऑटो के पोर्टफोलियो में एक और नाम जुड़ गया है। कंपनी के पास पहले ही Y4A, Rizin और Pace जैसे पॉपुलर मॉडल के साथ क्योरो प्लस का भी विकल्प है। टेरा मोटर्स ने ईस्ट इंडिया में L3 सेगमेंट में एक लाख से ज्यादा गाड़ियां बेची हैं और वहां मार्केट लीडर है।
टेरा क्योरो प्लस के फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक ऑटो को भारत के लिए एक स्मार्ट, तेज और निपुण वाहन के रूप में डिजाइन किया गया है और जापानी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। एक बार चार्ज करने पर यह ऑटो 200 किलोमीटर तक चल सकता है। साथ ही 5.6 सेकंड में 0-28 kmph की स्पीड पकड़ सकता है। यह पूरी तरह से लोड होने पर भी 22 प्रतिशत ऊंचाई तक चढ़ाई चढ़ सकता है।
देश में फिर बढ़े कोरोना केस, कार से सफर करते समय अपनाएं ये जरूरी सावधानियां
KYORO में बैठने के साथ-साथ सामान रखने के लिए एक बड़ा स्पेस है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एलईडी लाइट्स, इंटेलिजेंट सेफ्टी अलार्म सिस्टम, हाइड्रोलिक सेंट्रल ब्रेकिंग सिस्टम, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम समेत काफी सारी और भी सुविधाएं हैं। टेरा क्योरो प्लस को 3.66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) में लॉन्च किया गया है।