Janhvi Kapoor Car में क्या कुछ है खास। (सौ. Design)
नवभारत ऑटोमोबाइल डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर के कार कलेक्शन में एक और आलीशान नाम जुड़ गया है। इस बार उन्हें यह लग्जरी गाड़ी किसी ब्रांड से नहीं, बल्कि उनकी करीबी दोस्त अनन्या बिड़ला ने गिफ्ट की है। अनन्या न सिर्फ देश की सबसे अमीर महिलाओं में शुमार हैं, बल्कि एक सफल बिजनेसवुमन और म्यूजिक आर्टिस्ट भी हैं। उन्होंने जान्हवी को जो कार गिफ्ट की है, उसकी कीमत 4 से 9 करोड़ रुपये के बीच बताई जा रही है।
अनन्या बिड़ला ने जान्हवी को जो कार गिफ्ट की है, वह एक लैम्बोर्गिनी हुराकन है, जो अपनी शानदार स्पीड और लग्जरी डिजाइन के लिए जानी जाती है। इसमें 5.2-लीटर V10 इंजन है, जो 640 सीवी (470 किलोवॉट) की जबरदस्त पावर जनरेट करता है। यह कार 0 से 100 kmph की स्पीड महज 3.1 सेकंड में पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 325 किमी/घंटा है, जो इसे सुपरकार की कैटेगरी में सबसे ऊपर रखती है।
इस लैम्बोर्गिनी का लिलैक (पर्पल) कलर इसे बाकी सभी कारों से अलग बनाता है। इसकी एयरोडायनामिक बॉडी और स्पोर्टी डिजाइन इसे युवा वर्ग के बीच बेहद पॉपुलर बनाती है। इसके इंटीरियर में फुल डिजिटल क्लस्टर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्पोर्टी बकेट सीट्स, और ड्राइव मोड्स जैसे – Strada, Sport, Corsa दिए गए हैं। साथ ही, इसकी प्रीमियम लेदर फिनिश इसे एक रॉयल लुक देती है।
जान्हवी पहले से ही कई लग्जरी कारों की मालकिन हैं। उनके पास टोयोटा लेक्सस (2.5 करोड़ रुपये), मर्सिडीज बेंज ए-क्लास (1.62 करोड़ रुपये), मर्सिडीज GLE250D (67.15 लाख रुपये) और BMW X5 (95.9 लाख रुपये) जैसी कारें शामिल हैं।
ऑटोमोबाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अनन्या बिड़ला, आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी हैं। अनन्या और जान्हवी की दोस्ती लंबे समय से है। अनन्या खुद भी एक सिंगर, इंटरप्रेन्योर और सोशल वर्कर हैं। उनके द्वारा जान्हवी को दिया गया ये तोहफा सिर्फ लग्जरी का नहीं, बल्कि दोस्ती की एक मजबूत मिसाल भी है।