ह्यूडंई एक्सटर का सीएनजी मॉडल (सोर्स-सोशल मीडिया)
मुंबई: हुंडई ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार अपनी कार एक्सटर के मच अवेटेड सीएनजी वेरिएंट Hy-CNG Duo को मार्केट में उतार दिया है। दो सिलेंडर के साथ लांच हुई इस कार के तीन वेरिएंट्स मार्केट में मौजूद होंगे। जिसमें एस, एस एक्स, और नाईट एडिशन शामिल है। माना जा रहा है कि हुंडई की यह कार टाटा पंच के सीएनजी वेरिएंट को बेहतरीन टक्कर दे सकती है।
हुंडई ने एक्सटर सीएनजी के इंजन में बड़ा बदलाव किया है। इस कार में एक्सटर के पेट्रोल मॉडल की तरह एक बड़े सिलेंडर की जगह पर दो छोटे सिलेंडर दिए हैं। जो कि इस सेगमेंट की ख़ासियत को तौर पर गिना जा रहा है। इतना ही नहीं इसमें कंपनी ने इंटीग्रेटेड कंट्रोल यूनिट के सिस्टम भी दिया है। जिसके चलते फ्यूल सोर्स यानी सीएनज-पेट्रोल-सीएनजी आसानी से स्विच किया जा सकता है।
हुंडई ने अपनी सीएनजी एसयूवी में 1.2 लीटर का बाइ फ्यूल डबल सिलिंडर इंजन दिया है। जो कि 60 पीएस की पॉवर जनरेट करता है। इसके साथ ही 5 स्पीड मैनुअल गियर सिस्टम भी दिया गया है। हालांकि यह गाड़ी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम नहीं मिल सकेगा। वहीं इस गाड़ी में 60 लीट की कैपिसिटी वाला फ्यूल टैंक भी दिया है। साथ ही कंपनी इस कार को लेकर 27.1 किलोमीटर/किलोग्राम का माइलेज देने का दावा करती है।
हु़ंडई ने एक्सटर के इस वेरिएंट की बॉडी को भी थोड़ा मोडिफाई किया है जिससे डिग्गी में लगेज के अतिरिक्त जगह भी मिल जाती है। इतना ही नहीं इस कार में कंपनी ने इलेक्ट्रिक सनरूफ भी दिया है। वहीं कार में क्लाइमेंट कंट्रोल के साथ आपकी सेफ्टी का भी ख़याल रखा गया है। इसके लिए कंपनी ने 6 इयरबैग्स दिए हैं। इतना ही नहीं, कंपनी ने इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC) जैसे बेहतरीन फीचर्स भी शामिल किए हैं।
हुंडई एक्सटर के इस वेरिएंट Hy-CNG Duo शुरुआती कीमत 9.38 लाख रुपए रखी गई है। यह कीमत दिल्ली के एक्स-शोरूम से जुटाई गई जानकारी के आधार पर हम आपको बता रहे हैं। इसमें आपके शहर के अनुरूप थोड़ा बहुत बदलाव संभव है। इसके अलावा इसमें समयानुसार चेजेंस भी हो सकते हैं।