Hero HF Deluxe (Source. Hero)
Hero HF Deluxe Growth BS6: हीरो मोटोकॉर्प की किफायती और फैमिली मोटरसाइकिल Hero HF Deluxe ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भारतीय बाजार में भरोसा और माइलेज आज भी सबसे बड़ी ताकत हैं। नवंबर 2025 की सेल्स रिपोर्ट में इस बाइक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप-10 बेस्टसेलिंग मोटरसाइकिल्स की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। खास बात यह है कि HF Deluxe को सालाना आधार पर 67% की जबरदस्त ग्रोथ मिली है, जो एंट्री-लेवल सेगमेंट में बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
आंकड़ों पर नजर डालें तो नवंबर 2024 में Hero HF Deluxe की 61,245 यूनिट्स बिकी थीं, जबकि नवंबर 2025 में यह आंकड़ा बढ़कर 91,082 यूनिट्स तक पहुंच गया। यानी महज एक साल में इस बाइक की बिक्री में 67% का उछाल देखने को मिला। ऑटो इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस ग्रोथ के पीछे किफायती कीमत, बेहतर माइलेज और भरोसेमंद ब्रांड इमेज सबसे बड़ी वजह रही है।
नवंबर 2025 की टॉप-10 मोटरसाइकिल सेल्स लिस्ट में Hero HF Deluxe ने चौथा स्थान हासिल किया। इस लिस्ट में पहले नंबर पर Hero Splendor, दूसरे पर Honda Shine और तीसरे स्थान पर Bajaj Pulsar रही। कुल मिलाकर टॉप-10 मॉडल्स की कुल बिक्री 9,46,375 यूनिट्स तक पहुंच गई, जो पिछले साल के मुकाबले बड़ा उछाल दर्शाती है।
हीरो मोटोकॉर्प ने जुलाई में HF Deluxe का नया अवतार HF Deluxe Pro लॉन्च किया था, जिसने ग्राहकों के बीच नई दिलचस्पी पैदा की। इस बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 55,992 रुपये रखी गई है, जो इसे बजट ग्राहकों के लिए बेहद आकर्षक बनाती है।
Hero HF Deluxe Pro में कंपनी ने कई आधुनिक फीचर्स जोड़े हैं, जिनमें i3s टेक्नोलॉजी, लो फ्रिक्शन इंजन, नए ग्राफिक्स, LED हेडलाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लो फ्यूल इंडिकेटर, 18 इंच व्हील और एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन शामिल हैं। इस मोटरसाइकिल में 97.2cc का सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 7.9 बीएचपी की पावर और 8.05 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।
ये भी पढ़े: ना स्पीड ब्रेकर, ना झटका: लाल सड़क से बदलेगा हाईवे सेफ्टी का गेम
HF Deluxe Pro की लॉन्चिंग के दौरान हीरो मोटोकॉर्प के CBO आशुतोष वर्मा ने कहा था, “HF डीलक्स भारत भर में लाखों ग्राहकों के लिए एक विश्वसनीय भागीदार रहा है। नई HF डीलक्स प्रो के साथ हमने इस भरोसे को और आगे बढ़ाया है, एक बोल्ड डिजाइन, एडवांस्ड फीचर्स और बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी के जरिए, जो नए जमाने के भारतीय राइडर्स की जरूरतों के अनुरूप है।”
एंट्री-लेवल बाइक सेगमेंट में HF Deluxe का सीधा मुकाबला बजाज, TVS और होंडा की बाइक्स से है। खासतौर पर 100cc सेगमेंट में यह Hero Splendor और Honda Shine जैसे पॉपुलर मॉडल्स को कड़ी टक्कर देती है।