Photo - Twitter@CitroenIndia
दिल्ली: ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) में कई कार कंपनीओ ने अपने कार का जमकर प्रमोशन किया वही फ्रेंच ऑटोमोबाइल कंपनी Citroen भी अपनी कार को भारत लॉन्च करने वाला है। फ्रेंच ऑटोमोबाइल कंपनी Citroen ने अपनी कार Electric Hatchback eC3 ने ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस कर चुकी है। कंपनी ने कहा है कि यह मॉडल फरवरी 2023 में सेल के लिए उपलब्ध होगी और इसकी बुकिंग 22 जनवरी से शुरू होगी। eC3 कंपनी के C3 मॉडल का इलेक्ट्रिक वर्जन है जिसमें अंदर और बाहर कुछ EV-स्पेसिफिक अपडेट किए गए हैं। नई Citroen इलेक्ट्रिक कार की लंबाई 3,981mm, चौड़ाई 1,733mm और ऊंचाई 1,604mm है। इसका वीलबेस 2,540mm है।
Citroen eC3 EV मॉडल को दो वेरिएंट्स लाइव और फील में पेश किया गया है। ये दोनों 29.2kWh बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएंगे। यह सेटअप 56bhp की पावर जनरेट करेगा। फ्रेंच ऑटोमोबाइल कंपनी का दावा है कि इस Electric Car को एक बार चार्ज करने पर 320 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। कंपनी नए इलेक्ट्रिक Citroen C3 के साथ 3.3kW ऑनबोर्ड AC चार्जर देगी। यह कार 6.8 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 107 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
The only appropriate reaction to this is ‘WATT a car’! Presenting, the New ë-C3 All Electric. #ExpressYourËStyle pic.twitter.com/qlauzw9jck
— Citroën India (@CitroenIndia) January 16, 2023
स्टैंडर्ड होम चार्जर का इस्तेमाल करके वीइकल के बैटरी पैक को 10.5 घंटे में और DC फास्ट चार्जर के जरिए इसे 57 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। फीचर्स की बात करे तो यह कार Electric Citroen C3 में MyCitroen Connect ऐप के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी मिलती है। यह वीइकल की चार्जिंग स्टेटस जैसी डिटेल और नजदीकी चार्जिंग स्टेशन का पता लगाने में मदद करता है। Citroen e-C3 वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी के साथ 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, डुअल एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिलीवरी (EBD) जैसे फीचर्स से लैस है।