FasTag से हुई कितनी कमाई। (सौ. Design)
FASTag Annual Pass: स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2025) से नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने FASTag Annual Pass की शुरुआत कर दी है। यह नया सालाना पास देशभर के चुनिंदा नेशनल हाईवे और नेशनल एक्सप्रेसवे (NE) पर मौजूद लगभग 1,150 टोल प्लाजा पर मान्य होगा। इसकी बुकिंग और एक्टिवेशन की सुविधा 15 अगस्त से ही ऑनलाइन उपलब्ध करा दी गई थी, जिससे लोग घर बैठे आसानी से इस पास का लाभ उठा सकते हैं। लॉन्चिंग के पहले ही दिन इस पास को यात्रियों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला।
NHAI के अनुसार, पहले दिन शाम 7 बजे तक लगभग 1.4 लाख यूजर्स ने FASTag Annual Pass खरीदा और एक्टिवेट किया। इसके साथ ही टोल प्लाजा पर लगभग 1.39 लाख ट्रांजैक्शन दर्ज किए गए। बताया जा रहा है कि लगभग 20-25 हजार यूजर्स हर समय राजमार्ग यात्रा ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं, पास यूजर्स को टोल चार्ज पर जीरो डिडक्शन के लिए एसएमएस भी प्राप्त हुए हैं।
NHAI ने FASTag Annual Pass धारकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हर टोल प्लाजा पर अधिकारियों और नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है। इसके अलावा, यदि किसी यूजर को पास से संबंधित कोई समस्या आती है तो उसके समाधान के लिए 100 से अधिक अधिकारियों को जोड़ा गया है और राष्ट्रीय राजमार्ग हेल्पलाइन 1033 को और मजबूत किया गया है।
ये भी पढ़े: Budget Friendly 100cc Bikes: कम बजट में बेहतरीन माइलेज: जानें टॉप 5 100cc बाइक के बारे में
FASTag Annual Pass की कीमत 3,000 रुपए रखी गई है। यह पास एक साल या फिर अधिकतम 200 यात्राओं (जो भी पहले पूरा हो) के लिए मान्य होगा। इसे NHAI की आधिकारिक वेबसाइट या राजमार्ग यात्रा (Rajmargyatra) मोबाइल ऐप के जरिए खरीदा और एक्टिवेट किया जा सकता है।
महत्वपूर्ण बात यह है कि यह सुविधा सिर्फ प्राइवेट व्हीकल जैसे कार, जीप और वैन तक सीमित है। कमर्शियल वाहनों के लिए यह पास लागू नहीं होगा। वर्तमान में FASTag की एंट्री रेट 98 प्रतिशत से अधिक है और देशभर में इसके 8 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। इस नए सालाना पास के साथ FASTag ने एक बार फिर इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम में क्रांति ला दी है।