धर्मेंद्र ने कई लग्जरी कार ली थी। (सौ. Instagram)
Dharmendra Car Collection: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका रॉयल लाइफस्टाइल, उनकी सादगी और उनका शानदार फिल्मी सफर हमेशा याद किया जाएगा। अपने जमाने के सुपरस्टार और ही-मैन कहलाने वाले धर्मेंद्र ने अपनी मेहनत से शोहरत के साथ-साथ शानदार दौलत भी कमाई। यही कारण है कि उनके गराज में कई लग्जरी और महंगी कारों का कलेक्शन मौजूद था, जो उनके रॉयल टेस्ट की झलक दिखाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि धर्मेंद्र की पहली कार कौन सी थी और उन्होंने कितने में खरीदी थी?
धर्मेंद्र ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1960 में की थी और इसी साल उन्होंने अपनी पहली कार खरीदी। यह जानकारी खुद धर्मेंद्र ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट (aapkadharm) पर 11 अक्टूबर 2021 को शेयर किए गए एक पोस्ट में दी थी। इस पोस्ट में 25 सेकंड का एक वीडियो भी शामिल था, जिसमें धर्मेंद्र अपनी पहली कार के बारे में बेहद प्यार से बताते नजर आ रहे थे।
वीडियो में धर्मेंद्र कहते हैं कि “FIAT मेरी पहली कार थी, मेरी प्यारी बच्ची…” उन्होंने बताया कि अपनी इस पहली कार को खरीदने के लिए उन्होंने 18,000 रुपये खर्च किए थे। उस समय एक स्ट्रगलिंग एक्टर के लिए यह बड़ी उपलब्धि थी, जिसे वह ईश्वर का आशीर्वाद मानते थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धर्मेंद्र की पहली कार Fiat 1100 मॉडल थी। इस कार में दिया गया था:
उस दौर में Fiat 1100 एक स्टाइलिश, दमदार और भरोसेमंद कार मानी जाती थी, और यही वजह थी कि धर्मेंद्र ने इसे अपनी पहली कार के रूप में चुना।
ये भी पढ़े: Honda Activa E और QC1 का प्रोडक्शन बंद! लॉन्च के कुछ महीनों बाद ही कंपनी ने लिया बड़ा फैसला
फिल्मी करियर में सफलता मिलने के बाद धर्मेंद्र ने कई लग्जरी गाड़ियां अपने कलेक्शन में शामिल कीं। उनके पास कुछ बेहतरीन प्रीमियम और हाई-एंड मॉडल थे, जिनमें शामिल हैं:
ये सभी कारें उनके शानदार और रॉयल लाइफस्टाइल को पूरी तरह दर्शाती थीं।
धर्मेंद्र ने भले ही अपने जीवन में लग्जरी कारें और बेहतरीन सुविधाएं पाईं, लेकिन उनकी सादगी, उनके संस्कार और उनका विनम्र स्वभाव उन्हें हर किसी का चहेता बना देता है। आज भी उनका पहला FIAT से जुड़ा वीडियो प्रशंसकों के दिल को छू जाता है।