दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को काबू में करने के लिए कड़े कदम उठाए है। (सौ. Freepik)
नवभारत ऑटोमोबाइल डेस्क: Delhi NCR में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। इस संकट से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। दिल्ली परिवहन विभाग ने पिछले डेढ़ महीने में 2,234 वाहनों को जब्त कर लिया है, ताकि राजधानी में प्रदूषण फैलाने वाले पुराने और खतरनाक वाहनों पर नियंत्रण पाया जा सके।
PTI की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली परिवहन विभाग ने 2,234 वाहनों में से 260 डीजल वाहनों को जब्त किया। ये वाहन 10 साल से अधिक पुराने थे और प्रदूषण के स्तर को बढ़ा रहे थे। इसके अलावा, 1,156 पेट्रोल से चलने वाले टू-व्हीलर्स को भी जब्त किया गया। इनमें से 818 वाहन 15 साल से अधिक पुराने थे और इनसे भी भारी प्रदूषण हो रहा था।
दिल्ली में 10 से 15 साल पुराने वाहनों की जब्ती 1 अक्टूबर से शुरू की गई थी, और अब तक 15 नवंबर तक 2200 से ज्यादा वाहन जब्त किए जा चुके हैं। दिल्ली परिवहन विभाग ने यह अभियान दिसंबर के अंत तक चलाने का फैसला किया है। इन पुराने वाहनों से अत्यधिक प्रदूषण और हानिकारक गैसों का उत्सर्जन हो रहा है, जिससे दिल्ली की हवा और खराब हो रही है। विभाग का मुख्य उद्देश्य इन वाहनों को हटाकर पर्यावरण को बचाना है।
दिल्ली परिवहन विभाग ने वाहन मालिकों को यह सुविधा भी दी है कि वे अपनी पुरानी गाड़ियों को स्क्रैपिंग के लिए भेज सकते हैं। इसके अलावा, विभाग ने एक ऑनलाइन पोर्टल भी शुरू किया है, जहां से लोग अपनी गाड़ियों को स्क्रैपिंग के लिए भेज सकते हैं या उन्हें सेल कर सकते हैं। विभाग का कहना है कि इस प्लेटफॉर्म पर वाहन मालिक पूरी प्रक्रिया को आसानी से समझ सकते हैं।