Cyber Crime केस में आई विधि। (सौ. Design)
Land Rover Cyber Attack: इंटरनेट और हाई-टेक कनेक्टिविटी के इस दौर में साइबर अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। आम लोगों से लेकर दिग्गज कंपनियां तक इन हमलों से सुरक्षित नहीं हैं। हाल ही में इसका बड़ा शिकार बनी है Tata Motors के स्वामित्व वाली UK-बेस्ड कंपनी Land Rover। साइबर अटैकर्स ने कंपनी का अहम IT सिस्टम हैक कर लिया, जिसके चलते कंपनी को प्रोडक्शन और सेल दोनों में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
रिपोर्ट्स के अनुसार इस साइबर हमले के पीछे Scattered Lapsus$ Hunters नामक हैकर्स ग्रुप का हाथ है। यह वही ग्रुप है जिसने इससे पहले Marks and Spencer पर भी हमला किया था। माना जा रहा है कि यह इंग्लिश बोलने वाले टीनएजर्स का गैंग है। इस ग्रुप ने कंपनी के नेटवर्क तक पहुंच बनाने की बात स्वीकार की है, लेकिन डेटा चोरी या मालवेयर इंस्टॉल करने को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी। हालांकि, अपने दावे की पुष्टि के लिए हैकर्स ने दो स्क्रीनशॉट भी जारी किए हैं। साइबर सिक्योरिटी विशेषज्ञों का कहना है कि इन स्क्रीनशॉट्स से यह साफ है कि हैकर्स ने कंपनी की कुछ निजी जानकारी हासिल कर ली है।
ये भी पढ़े: बरसात में कार चलाते समय रखें ये खास सावधानियां, वरना बढ़ सकती है परेशानी
लैंड रोवर का IT सिस्टम ऑफलाइन होने के कारण कई फैक्ट्रियों में प्रोडक्शन ठप हो गया। साथ ही, कार सेल नेटवर्क पर भी इसका नकारात्मक असर पड़ा। हालात गंभीर होते देख कंपनी ने अपने कई कर्मचारियों को ऑफिस न आने का निर्देश तक दे दिया। हालांकि, कंपनी ने कहा है कि “अब तक इस बात का कोई सबूत नहीं मिला है कि ग्राहकों का डेटा लीक हुआ है।” इसके अलावा, लैंड रोवर ने साइबर अटैक की जांच शुरू करने की घोषणा भी की है।
गौरतलब है कि जगुआर लैंड रोवर की साइबर सिक्योरिटी का जिम्मा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (TCS) संभालती है। साल 2023 में दोनों कंपनियों के बीच इस काम को लेकर 5 साल का कॉन्ट्रैक्ट हुआ था। इसके बावजूद यह बड़ा साइबर अटैक कंपनी की सिक्योरिटी पर सवाल खड़े कर रहा है।