
India Mobility Global Expo 2025 में ये गाड़ियां हो सकती है लॉन्च। (सौ. Design)
नवभारत ऑटोमोबाइल डेस्क: जनवरी 2025 के आते ही, भारत का सबसे बड़ा ऑटोमोटिव इवेंट, भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025, बेहद करीब है। इस एक्सपो में कई प्रमुख वाहन लॉन्च और शोकेस किए जाएंगे। यहां हम आपको उन गाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो इस इवेंट की सबसे बड़ी आकर्षण होंगी।
Hyundai की बेस्टसेलर Creta का इलेक्ट्रिक वर्जन, Creta Electric, इस बार का सबसे बड़ा आकर्षण रहेगा। इसकी कीमतें 17 जनवरी 2025 को घोषित की जाएंगी। इस EV में दो बैटरी पैक होंगे – 42 kWh (390 किमी रेंज) और 51.4 kWh (473 किमी रेंज)। केबिन में डुअल 10.25-इंच डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटीलेटेड सीट्स और लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Maruti की पहली इलेक्ट्रिक SUV, e Vitara, प्रोडक्शन रेडी वर्जन में पेश की जाएगी। इसके ग्लोबल वर्जन की तरह इसमें 49 kWh और 61 kWh के बैटरी पैक होंगे। फीचर्स में हाई-टेक इंटीरियर और उन्नत सुरक्षा विकल्प शामिल हैं।
Kia की Syros SUV, जो दिसंबर 2024 में लॉन्च हुई थी, पहली बार जनता के सामने पेश की जाएगी। इसके सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स में 12.3-इंच डुअल स्क्रीन, वेंटीलेटेड फ्रंट और रियर सीट्स, डिजिटल AC कंट्रोल और 6 एयरबैग्स शामिल हैं।
Tata Harrier EV का प्रोडक्शन वर्जन इस साल लॉन्च हो सकता है। यह 500 किमी से ज्यादा रेंज, ऑल-व्हील ड्राइव और उन्नत मल्टीलिंक सस्पेंशन के साथ आएगी।
ऑटोमोबाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
MG की पहली इलेक्ट्रिक कन्वर्टिबल, Cyberster, अपनी स्किसर डोर्स और 20-इंच अलॉय व्हील्स के कारण ध्यान आकर्षित करेगी। इसमें 77 kWh बैटरी, 444 किमी रेंज और 510 PS पावर होगी।
Tata Sierra EV अब प्रोडक्शन रेडी डिज़ाइन में नजर आएगी। इसमें 500 किमी की रेंज और 60-80 kWh बैटरी का विकल्प होगा।
Skoda अपनी नई Kodiaq SUV लॉन्च करेगी, जिसमें उन्नत डिजाइन और फीचर्स होंगे। यह भारत में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश की जाएगी।
Mahindra की इन दोनों EVs में 59 kWh और 79 kWh बैटरी पैक होंगे, जिनकी रेंज क्रमशः 682 किमी और 656 किमी होगी।






