Bajaj Pulsar में खास ऑफर। (सौ. Bajaj)
Bajaj Bikes Year-End Offers: साल 2025 समाप्त होने से पहले Bajaj Auto अपने ग्राहकों के लिए एक बार फिर Pulsar बाइक्स पर जोरदार ‘Hattrick Offer’ लेकर आया है। यह ऑफर सीमित समय के लिए उपलब्ध है और इसमें भारत सरकार के GST 2.0 के तहत मिलने वाले टैक्स बेनिफिट्स भी शामिल हैं। भारतीय मोटरसाइकिल बाजार में Bajaj Pulsar का मुकाबला Hero, Yamaha और TVS Apache RTR Series से होता है, जो लगातार इसके राइवल्स में गिनी जाती हैं।
कंपनी के मुताबिक, इस ऑफर में GST 2.0 लागू होने के बाद बाइक्स की कीमतों में पूरी तरह से कटौती की गई है। इसके साथ ही ऑफर के तहत बाइक को फाइनेंस कराते समय कोई प्रोसेसिंग फी नहीं ली जाएगी, जो आमतौर पर लेंडर और फाइनेंसर पर निर्भर करती है। इसके अलावा ग्राहकों को इंश्योरेंस सेविंग्स का फायदा भी मिलेगा। कुल मिलाकर यह पैकेज नई बाइक खरीदने वालों के लिए काफी आकर्षक साबित हो रहा है।
Bajaj Pulsar 125 पर ग्राहक कुल 10,911 रुपये तक का सीधा लाभ उठा सकते हैं। इसमें शामिल हैं
पल्सर 125 की एक्स-शोरूम कीमत 85,633 रुपये से शुरू होती है। वहीं, सबसे बड़ा ऑफर Pulsar N160 पर मिल रहा है, जिसकी खरीद पर ग्राहक पूरे 15,759 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यह बाइक 1,16,773 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत से शुरू होती है।
ये भी पढ़े: 2025 में सबसे ज्यादा बिकीं कारों की लिस्ट में किसने बनाया दबदबा, कौन बनी साल की टॉप सेलर कंपनी?
बजाज ऑटो ने इस समय सबसे बड़ा डिस्काउंट Pulsar N160 पर दिया है। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला TVS Apache RTR 160 4V से होता है। नोएडा में इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1,17,143 रुपये से शुरू होती है।
इन सबके बीच बजाज का हैट्रिक ऑफर उपभोक्ताओं के लिए एक शानदार बचत का मौका प्रदान कर रहा है, खासतौर पर उन लोगों के लिए जो नई मोटरसाइकिल खरीदने की सोच रहे हैं।