होंडा एक्टिवा (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
नवभारत ऑटोमोबाइल डेस्क: होंडा एक्टिवा ने भारत में बिक्री के मामले में एक बार फिर बाजी मारते हुए अपने सभी कंपीटीटर्स को पीछे छोड़ दिया है। कंपनी ने अप्रैल 2024 से लेकर मार्च 2025 तक 25 लाख से ज्यादा स्कूटर बेचकर सभी को हैरान कर दिया है।
फाइनेंशियल ईयर 2025 में होंडा एक्टिवा को कुल 25,20,520 लोगों ने खरीदा है। बिक्री के यह आंकड़े पिछले वित्त वर्ष 2024 के मुकाबले 11.80 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं कंपनी ने 2025 की शुरुआत से लेकर अब तक 3,59,383 स्कूटर बेचे हैं। मार्केट पर एक्टिवा की पकड़ का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि भारत में बिकने वाला लगभग हर तीसरा स्कूटर होंडा एक्टिवा होता है।
भारतीय बाजार में होंडा एक्टिवा का मुकाबला मुख्य तौर पर टीवीएस जुपिटर और सुजुकी एक्सेस से है। दोनों ही कंपनी के स्कूटर शानदार डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ आते हैं। इसके बाद भी दोनों बिक्री के मामले में एक्टिवा से बहुत पीछे हैं। हालांकि, इन दोनों स्कूटरों ने पिछले कुछ सालों में बिक्री में सुधार किया है।
पिछले वित्त वर्ष में टीवीएस जुपिटर को कुल 11,07,285 लोगों ने खरीदा है, जो 2024 के वित्त वर्ष के मुकाबले 31.06% ज्यादा है। तीसरे नंबर पर रहे सुजुकी एक्सेस को कुल 7,27,458 खरीदा। सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 14.64% की बढ़ोतरी हुई है।
एक्टिवा होंडा का एक पॉपुलर स्कूटर है। यह मार्केट में 2 वेरिएंट में उपलब्ध है। जिसमें एक 109.5 सीसी इंजन और 125 सीसी इंजन वाला वेरिएंट है। जिनकी कीमत 78,684 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए करीब 1 लाख रुपए तक जाती है। इस सीरीज के तहत सबसे सस्ता मॉडल होंडा एक्टिवा 6G है, होंडा एक्टिवा 125 सबसे महंगा मॉडल है। यह स्कूटर 42.5 kmpl से लेकर 47 kmpl का माइलेज देता है। दोनों ही कई कलर ऑप्शन साथ आते हैं।
वहीं अगर होंडा एक्टिवा के फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी पोजीशन लैंप, एन्हांस्ड स्मार्ट पावर (ईएसपी) तकनीक, एसीजी स्टार्टर, आइडलिंग स्टॉप सिस्टम, साइड स्टैंड इंजन इनहिबिटर फंक्शन और पिछले मॉडल से संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है।
ऑटोमोबाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
एक्टिवा के 125 सीसी वाला वेरिएंट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एक सेमी-डिजिटल मॉड्यूल से लैस है जो ओडोमीटर, क्लॉक, इको इंडिकेटर और सर्विस ड्यू इंडिकेटर के बारे में बताता है। इसके अवाला एच-स्मार्ट वैरिएंट में स्मार्ट की सिस्टम भी मिलता है जो स्कूटर में स्मार्ट फाइंड, रिमोट अनलॉक, कीलेस इग्निशन और एंटी-थेफ्ट सिस्टम लाता है।