विनय कुमार
नयी दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammed Azharuddin) ने व्हाइट बॉल क्रिकेट टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से कप्तानी वापस लेकर हिटमैन रोहित शर्मा को (Rohit Sharma) को टीम की कमान सौंपे जाने पर अपने बयान जारी किए हैं।
मोहम्मद अजहरूद्दीन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘KOO’ पर हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वनडे टीम का कप्तान बनाए जाने पर बधाई दी। उन्होंने लिखा, “भारत के नए वनडे और टी20 कप्तान रोहित शर्मा से विराट कोहली के बाद बड़ी आशाएँ हैं। और उसके पास टीम का नेतृत्व करने की सच्ची क्षमता है, जैसा उसने वादा किया था। नए कप्तान को बधाई।”
गौरतलब है कि ICC T20 WORLD CUP, 2021 ख़त्म होते ही रोहित शर्मा ने भारत की T20 टीम की कमान संभाली थी। और, बीते बुधवार, यानी अभी दो दिन पहले ही उन्हें भारत के वनडे टीम का भी कप्तान बना दिया गया। इसी महीने भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर द्विपक्षीय सीरीज के लिए कूच करने वाली है। वहां साउथ अफ्रीका के खिलाफ (India vs South Africa Series 2021-22) वनडे मैचों की सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी में पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान में खेले नजर आएंगे।
गौर करने वाली बातव्ये भी है कि खराब फॉर्म के दौर से गुजर रहे टेस्ट टीम के वाइस कैप्टेन अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) से भी पद छीन लिया गया और रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का वाइस कैप्टेन बना दिया गया है। BCCI ने बीते बुधवार अपने ऑफिशल ट्वीटर अकाउंट में लिखा, “ऑल इंडिया सीनियर सिलेक्शन कमिटी ने भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वनडे और T20 इंटरनेशनल टीम का कप्तान बनाने का निर्णय लिया है।” विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को ODI टीम का कप्तान बनाने की बात पर BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly BCCI President) ने कहा कि सिलेक्टर्स व्हाइट बॉल क्रिकेट के दो फॉर्मेट की टीम के लॉय दो कप्तान नहीं चाहते थे।
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने प्रेस से अपनी बातचीत में बताया था कि यह फैसला भारतीय टीम के सिलेक्टर्स और बोर्ड ने मिलकर किया है। खबर तो बाद में ये भी फूटी कि BCCI ने विराट कोहली (Virat Kohli) से T20I टीम की कप्तानी नहीं छोड़ने का निवेदन किया था, पर कोहली नहीं माने। जिसके बाद चयनकर्ताओं ने सीमित ओवर क्रिकेट टीम के दोनों फॉर्मेट ODI और T20 टीम के लिए दो अलग-अलग कप्तान रखने के पक्ष में नहीं थे।
इसी कारण यह फैसला किया गया। सौरव गांगुली ने आगे कहा कि विचार-विमर्श के ये तय किया गया कि विराट कोहली (Virat Kohli Captain Indian Cricket Test Team) टेस्ट टीम की कप्तानी संभालेंगे और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ODI और T20 टीम की। सौरव गांगुली ने कहा, “BCCI के अध्यक्ष के तौर पर मैंने और चयनकर्ताओं ने खुद उनसे बात की थी।”
सौरव गांगुली ने कहा कि एक कप्तान के तौर पर हमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर पूरा भरोसा है। वे टीम को सही दिशा में लेकर जाएंगे। और यही उनसे उम्मीद भी है।