नईदिल्ली/मेरठ: आज यानी रविवार 31 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) उत्तरप्रदेश के मेरठ (Merut) में एक रैली के साथ देश के सबसे बड़े राज्य में अपने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) अभियान की शुरुआत करेंगे, जहां BJP ने टीवी धारावाहिक ‘रामायण’ से मशहूर हुए अभिनेता अरुण गोविल (Arun Govil) को अपना उम्मीदवार बनाया है।
गौरतलब है कि, अयोध्या में भगवान श्रीरामलला की मूर्ति इसी वर्ष 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा करने के बाद PMमोदी राज्य में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत भी अरुण गोविल के क्षेत्र से ही कर रहे हैं, जो राम की भूमिका निभाने के बाद पूरे देश में आदर के साथ पहचाने जाते हैं। आज अरुण गोविल भी प्रधानमंत्री के मंच पर मौजूद रह सकते हैं। जाट बहुल पश्चिम उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) का प्रभाव है और अभी हाल ही में रालोद BJP नीत NDA में शामिल हो गया।
BJP तथा रालोद नेताओं के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी की रैली में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न, गन्ना किसान से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विकास पर चर्चा होगी। केंद्र सरकार ने शनिवार को चौधरी चरण सिंह को ‘भारत रत्न’ प्रदान किया है। चौधरी चरण सिंह रालोद प्रमुख जयंत के पितामह और रालोद संस्थापक दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह के पिता थे।
वहीं आज प्रधानमंत्री की इस रैली में मेरठ के अलावा बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर और कैराना लोकसभा क्षेत्रों के लोग भी शामिल होंगे। मेरठ में आज प्रधानमंत्री की प्रस्तावित रैली के मद्देनजर सुरक्षा के लिए धारा 144 के तहत रैली स्थल के आठ किमी के दायरे में हवाई प्रदर्शन, ड्रोन, पतंग या गुब्बारे उड़ाना प्रतिबंधित कर दिया गया है। प्रधानमंत्री की रैली में बसों, कारों और ट्रैक्टर के जरिए भारी भीड़ जुटने की संभावना है।
जानकारी दें कि, उत्तर प्रदेश में 80 सीट पर सभी 7 चरणों में चुनाव होने हैं जिसकी शुरुआत पश्चिमी उत्तरप्रदेश से हो रही है।इसमें पहले चरण के तहत बिजनौर, मुजफ्फरनगर और कैराना लोकसभा क्षेत्रों में 19 अप्रैल को मतदान होगा। हालांकि मेरठ और बागपत में दूसरे चरण में आगामी 26 अप्रैल को मतदान होगा।